scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

क्या आप भी हैं चाय के शौकीन? ये खबर कर देगी खुश

क्या आप भी हैं चाय के शौकीन? ये खबर कर देगी खुश
  • 1/6
कुछ लोग चाय को सेहत के लिए बुरा मानते हैं और इससे परहेज करते हैं. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका चाय के बगैर गुजारा ही नहीं होता. अगर आप भी चाय के ऐसे ही शौकीन हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी.
क्या आप भी हैं चाय के शौकीन? ये खबर कर देगी खुश
  • 2/6
एक शोध में ये दावा किया गया है कि जो लोग चाय नहीं पीते हैं उनकी तुलना में रोज चाय पीने वालों का दिमाग ज्यादा बेहतर तरीके से चलता है.
क्या आप भी हैं चाय के शौकीन? ये खबर कर देगी खुश
  • 3/6
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) के सहायक प्राध्यापक और टीम लीडर फेंग लेई ने ये कई लोगों के साथ मिलकर ये शोध किया.
Advertisement
क्या आप भी हैं चाय के शौकीन? ये खबर कर देगी खुश
  • 4/6
शोध के अध्ययन के लिए 36 उम्रदराज लोगों के न्यूरोइमेजिंग डेटा को खंगाला गया.

क्या आप भी हैं चाय के शौकीन? ये खबर कर देगी खुश
  • 5/6
शोध के परिणाम में पाया गया कि चाय पीने वालों के दिमाग पर सकारात्मक असर होता है. चाय बढ़ती उम्र में बदलने वाली दिमागी तंत्रों से बचाती है.
क्या आप भी हैं चाय के शौकीन? ये खबर कर देगी खुश
  • 6/6
शोधकर्ताओं ने चाय को सेहत के लिेए फायदेमंद माना है. उनके अनुसार चाय दिल और नसों की कमजोरी को दूर करती है.  

Advertisement
Advertisement