RepublicDayTractorRally: दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा फैलाने वाले 550 ट्विटर अकाउंट सस्पेंड Twitter 550accountssuspends
ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में ट्विटर ने बुधवार को 550 से अधिक अकाउंट निलंबित कर दिया। ट्विटर के प्रवक्ता ने एएनआई को बताया कि प्लेटफार्म ने उन ट्वीट्स को भी लेबल किया है जो इसकी मीडिया नीति के उल्लंघन में पाए गए थे।
72 वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की प्रवक्ता ने कहा कि हमने हिंसा, दुर्व्यवहार, और धमकियों से उकसाने का प्रयास करने वाले अकाउंड के निलंबित किया है। ऐसे लोग नियमों को तोड़कर नुकसान या जोखिम पैदा कर सकते है, जो हमारे नियमों का उल्लंघन हैं।
दिल्ली पुलिस ने ट्विटर अकाउंट को लेकर पहले ही किया अगाहबता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने भी दावा किया था कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड को बाधित करने के लिए पाकिस्तान से 300 से अधिक ट्विटर खाते बनाए गए हैं। इस संबंध में विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया) दीपेंद्र पाठक ने कहा था कि किसानों की ट्रैक्टर परेड को बाधित करने के लिए पाकिस्तान से 13 से 18 जनवरी के दौरान 300 से भी अधिक ट्विटर अकाउंट बनाए गए हैं। इस संबंध में विभिन्न एजेंसियों से एक ही प्रकार की जानकारी प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़ेंदिल्ली हिंसा-उपद्रव पर राकेश टिकैत समेत इन पर एफआईआर दर्ज26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा और उपद्रव को लेकर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में कई बड़े किसान नेताओं के नाम भी शामिल किए गए हैं। किसान नेता दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह को किसानों की ट्रैक्टर रैली को जारी की गई एनओसी का उल्लघंन करने का मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि एफआईआर में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का भी नाम है। headtopics.com
और पढो: Dainik jagran »Disha Ravi case: सामने आ गए 26 जनवरी साजिश के चेहरे? देखें दंगल
जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी से उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा. जिस टूल किट के आधार पर 26 जनवरी की हिंसा के मामले में दिशा रवि गिरफ्तार हुई है, उसे लेकर दिल्ली पुलिस के सूत्र बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. दिशा रवि का एक व्हॉट्सअप चैट सामने आया है. ये चैट तब का है जब गलती से क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने टूलकिट ट्विटर पर डाल दिया था. Whatsapp Chat में दिशा ने साफ तौर पर ये आशंका जतायी थी कि वो अब UAPA कानून में फंस सकती है. इस बीच टूल किट से जुड़े नए-नए किरदारों का खुलासा भी हो रहा है. कनाडा में रहने वाली अनीता लाल से लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने वाले भजन सिंह भिंडर तक टूलकिट का कनेक्शन पहुंच रहा है. दिल्ली पुलिस के सूत्र ये भी कह रहे हैं कि अंडरग्राउंड हो चुका है, इंजीनियर शांतनु 20 से 27 जनवरी के बीच टीकरी बॉर्डर पर रहा था. क्या दिशा रवि को विपक्ष का एक निहत्थी लड़की कहना भूल है? क्या दिल्ली पुलिस की जांच किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं तक पहुंच सकती है? और क्या अब खालिस्तान की साजिश का पूरा खुलासा होगा? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.
anantvijay राजदीप सरदेसाइ का क्यों नहीं ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुआ उसने भी तो झूठी अफवाह फैलाई थी फिर तो सबसे पहले राजदीप का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड होना चाहिए था टिकैत_नहीं_डकैत_है ArrestYogendraYadav ArrestRakeshTikait ArrestRajdeep ArrestDeepSidhu अब क्या फायदा जो इनका मकसद था पूरा हो गया