scorecardresearch
 

अभिषेक मनु सिंघवी बोले- आदतों से बाज आए PAK, वरना गंवाएगा PoK

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'तुम अपनी आदतों से बाज नहीं आओगे, जल,थल,नभ, यूएन हर जगह हमसे मात खाओगे, अगर अब भी न सुधरे ए नादान पड़ोसी तो, चीन के दान से मिले कश्मीर (पीओके) को भी गंवाओगे.'

Advertisement
X
अभिषेक मनु सिघंवी (फाइल फोटो)
अभिषेक मनु सिघंवी (फाइल फोटो)

अंतरराष्ट्रीय मंच पर मात खाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इस बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी पाकिस्तान को नसीहत दी है. सिंघवी ने कहा, 'तुम अपनी आदतों से बाज नहीं आओगे, जल,थल,नभ, यूएन हर जगह हमसे मात खाओगे, अगर अब भी न सुधरे ए नादान पड़ोसी तो, चीन के दान से मिले कश्मीर (पीओके) को भी गंवाओगे.'

इससे पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) हमारा अगला एजेंडा है. यह भारत का अभिन्न अंग बनाना है. उन्होंने कहा कि 1994 में ही संसद ने संकल्प पीओके को लेकर संकल्प लिया था. उस वक्त केंद्र में नरसिम्हा राव की अगुवाई वाली कांग्रेस की सरकार थी.

इसके अलावा कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने धीमी अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना है. अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया, मोदी जी के ट्विटर पर फॉलोअर्स हो गए 50 मिलियन के पार, इकोनॉमी करेंगे 5 ट्रिलियन पार, पर कैसे? युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार. क्या इसके लिए भी आप ठहराएंगे विपक्ष को जिम्मेदार? Uber और Ola ने सब कर दिया बंटाधार.

Advertisement
Advertisement