scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ऑटो सेक्टर को झटका, गाड़ियों की बिक्री 21 साल के निचले स्तर पर

ऑटो सेक्टर को झटका, गाड़ियों की बिक्री 21 साल के निचले स्तर पर
  • 1/8
ऑटो सेक्टर को अगस्त महीने ने भी तगड़ा झटका दिया है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी अगस्त में ऑटो सेक्टर की बिक्री घटी है. लगातार यह 10वां महीना था, जिसमें बिक्री के आंकड़े नीचे लुढ़के हैं. (Photo: Getty)
ऑटो सेक्टर को झटका, गाड़ियों की बिक्री 21 साल के निचले स्तर पर
  • 2/8
दरअसल मांग में आई गिरावट की वजह से देश के वाहन उद्योग को पिछले 21 सालों में सबसे कम बिक्री का सामना करना पड़ रहा है और अगस्त में 1997-98 के बाद सबसे कम बिक्री दर्ज की गई है. घरेलू बाजार में अगस्त में वाहनों की बिक्री में 23.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ऐसी गिरावट इससे पहले साल 2000 के दिसंबर में देखने को मिली, जब बिक्री में 21.81 फीसदी की गिरावट आई थी.
ऑटो सेक्टर को झटका, गाड़ियों की बिक्री 21 साल के निचले स्तर पर
  • 3/8
पिछले 10 महीनों से वाहन उद्योग की बिक्री में गिरावट जारी है, जिसका प्रमुख कारण जीएसटी की उच्च दरों के साथ तरलता का संकट है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त में वाहनों की बिक्री में 23.55 फीसदी की गिरावट आई और कुल 18,21,490 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 23,82,436 वाहनों की बिक्री हुई थी. (Photo: Getty)
Advertisement
ऑटो सेक्टर को झटका, गाड़ियों की बिक्री 21 साल के निचले स्तर पर
  • 4/8
दरअसल मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर्स और TVS मोटर्स जैसी बड़ी ऑटो कंपनियों की सेल अगस्त में घटी है. वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के मुताबिक अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल के अगस्त महीने की तुलना में 31.57 फीसदी घटकर 1,96,524 यूनिट रह गई. अगस्त 2018 में कुल 2,87,198 वाहनों की बिक्री हुई थी. (Photo: Getty)
ऑटो सेक्टर को झटका, गाड़ियों की बिक्री 21 साल के निचले स्तर पर
  • 5/8
SIAM के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 फीसदी घटकर 1,15,957 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थीं. इस दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री 22.24 फीसदी घटकर 15,14,196 यूनिट रह गई. वहीं एक साल पहले इसी माह के दौरान देश में 19,47,304 दुपहिया वाहनों की बिक्री की गई. जिसमें बाइक की बिक्री 22.33 फीसदी घटकर 9,37,486 यूनिट रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में 12,07,005 यूनिट बिकी थीं. (Photo: Getty)
ऑटो सेक्टर को झटका, गाड़ियों की बिक्री 21 साल के निचले स्तर पर
  • 6/8
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने में कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 38.71 फीसदी घटकर 51,897 यूनिट रही. अगर अगस्त में सभी तरह के वाहनों की बिक्री 23.55 फीसदी घटकर 18,21,490 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी माह में कुल 23,82,436 यूनिट की बिक्री हुई थी. (Photo: Getty)
ऑटो सेक्टर को झटका, गाड़ियों की बिक्री 21 साल के निचले स्तर पर
  • 7/8
अगस्त में मीडियम एंड हेवी कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री भी 54.3 फीसदी घटकर 15,573 यूनिट पर आ गई. वहीं अगस्त 2018 के मुकाबले इस अगस्त में एलसीवी की बिक्री 28 फीसदी घटकर 36,324 यूनिट्स पर आ गई. (Photo: Getty)
ऑटो सेक्टर को झटका, गाड़ियों की बिक्री 21 साल के निचले स्तर पर
  • 8/8
वहीं अप्रैल से अगस्त 2019 के बीच ऑटो सेक्टर का प्रोडक्शन घटकर सिर्फ 1.20 करोड़ यूनिट रह गया है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल इस अवधि में ऑटो सेक्टर का प्रोडक्शन 1.36 करोड़ यूनिट था, जो इस साल 12.25 फीसदी घटकर सिर्फ 1.20 करोड़ यूनिट रह गई हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)
Advertisement
Advertisement