punjab
  • text

PRESENTS

sponser-logo

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों से हिंसा बढ़ी: इमरान खान की पार्टी के पूर्व विधायक ने भारत में मांगी शरण

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / पंजाब / पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों से हिंसा बढ़ी: इमरान खान की पार्टी के पूर्व विधायक ने भारत में मांगी शरण

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों से हिंसा बढ़ी: इमरान खान की पार्टी के पूर्व विधायक ने भारत में मांगी शरण

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के पूर्व विधायक बलदेव कुमार को अपने परिवार समेत जान बचाकर भारत में आना पड़ा है. (फाइल फोटो)
इमरान खान की पार्टी पीटीआई के पूर्व विधायक बलदेव कुमार को अपने परिवार समेत जान बचाकर भारत में आना पड़ा है. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान (Pakistan) में सिख युवती के धर्मांतरण (conversion) के बाद अब अल्पसंख्यकों की उपेक्षा और उनसे हिंसा करने का एक ...अधिक पढ़ें

    लुधियाना (पंजाब). पाकिस्तान (Pakistan) में सिख युवती के कथित धर्मांतरण (conversion) के बाद अब अल्पसंख्यकों की उपेक्षा और उनसे हिंसा की एक और शिकायत सामने आई है. ये मामला खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी से जुड़े विधायक का है. दरअसल, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के पूर्व विधायक बलदेव कुमार को अपने परिवार समेत जान बचाकर भारत में आना पड़ा है. उन्होंने भारत में राजनीतिक शरण की मांग की है.

    बलदेव कुमार खैबर पख्तूनख्वां विधानसभा में बारीकोट आरक्षित सीट से विधायक रह चुके हैं. बलदेव के मुताबिक पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं. हिंदू और सिख नेताओं की हत्याएं की जा रही हैं, इसलिए वे जल्द ही भारत में शरण के लिए आवदेन करेंगे.

    पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के साथ बलदेव कुमार.




    हत्या के झूठे आरोप में दो साल तक जेल में रखा गया
    बलदेव कुमार ने कुछ महीने पहले परिवार को यहां पंजाब के लुधियाना में अपने रिश्तेदारों के पास खन्ना शहर भेज दिया था. 12 अगस्त को तीन महीने के वीजा पर खुद बलदेव भी यहां आ गए थे, लेकिन अब वे वापिस नहीं लौटना चाहते. बलदेव के मुताबिक साल 2016 में उनके विधानसभा क्षेत्र के विधायक की हत्या हो गई थी. इस मामले में उन पर झूठे आरोप लगाए गए और उन्हें दो साल तक जेल में रखा गया.

    बलदेव कुमार का पाकिस्तान का पहचान पत्र.


    विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से दो दिन पहले बरी कर दिया गया
    2018 में वो इस मामले से बरी हो गए थे. पाकिस्तानी कानून के मुताबिक अगर विधायक (पाकिस्तान में एमपीए) की मौत हो जाए तो इसी पार्टी के दूसरे नंबर पर रहने वाले उम्मीदवार को विधायक बना दिया जाता है. हैरानी की बात यह है कि विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने के दो दिन पहले उन्हें हत्या के मामले में बरी कर दिया गया. ऐसे में बलदेव शपथ लेकर 36 घंटे के लिए विधायक रहे.

    विधायक बलदेव कुमार का परिचय पत्र.


    भारतीय नागरिक हैं बलदेव की पत्नी भावना
    बलदेव के मुताबिक, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक दहशत के माहौल में रहने को मजबूर हैं. बलदेव की शादी 2007 में पंजाब के खन्ना की रहने वाली भावना से हुई थी. शादी के समय वे पाकिस्तान में पार्षद थे और बाद में विधायक बने. बीते दिनों वे खन्ना के समराला मार्ग पर स्थित मॉडल टाउन में दो कमरों के किराये के मकान में अपने परिवार के साथ दिन गुजार रहे थे. बलदेव की पत्नी भावना अभी भारतीय नागरिक हैं. उनके दो बच्चे 11 साल की रिया और 10 साल का सैम पाकिस्तानी नागरिक हैं. बेटी रिया थैलेसीमिया से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा है.

     

    ये भी पढ़ें - 

    ओडिशा: ट्रक में JCB रखकर ले जा रहा था ड्राइवर, कटा 86,500 रुपये का चालान

    Motor Vehicle Act: इन नियमों के उल्लंघन पर भी कट सकता है चालान

    Tags: Hindu, Imran khan, Pakistan, Pakistan government, Punjab, Punjab news, Sikh