scorecardresearch
 

तीन राज्यों में मोदी का नाम-मोदी का काम, PM ने फूंका चुनावी बिगुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर 'कमल' खिलाने की जिम्मेदारी खुद संभाल ली है. पिछले दो दिनों में महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी बिगुल फूंकने के बाद पीएम मोदी अब झारखंड में बीजेपी के मिशन-65 को धार देने के लिए गुरुवार को यानी 12 सितंबर को रांची पहुंच रहे हैं.

Advertisement
X
हरियाणा के रोहतक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी
हरियाणा के रोहतक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी

  • तीन राज्यों के चुनावी अभियान में जुटे पीएम मोदी
  • झारखंड के रांची में गुरुवार को पीएम मोदी की रैली
  • चुनाव में धारा 370 बीजेपी का सबसे बड़ा मुद्दा
  • 3 राज्यों में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर 'कमल' खिलाने की जिम्मेदारी खुद संभाल ली है. पिछले दो दिनों में महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी बिगुल फूंकने के बाद पीएम मोदी अब झारखंड में बीजेपी के मिशन-65 को धार देने के लिए गुरुवार को यानी 12 सितंबर को रांची पहुंच रहे हैं. इस तरह से बीजेपी इन तीनों राज्यों में पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस यात्रा पर निकले हुए हैं तो हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रदेशव्यापी 'जन आशीर्वाद' यात्रा रविवार को पूरी हो गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास एक के बाद एक जिलों की यात्रा कर रहे हैं. वे एक ही बात दोहरा रहे हैं कि शासन तो पीएम मोदी के दिशा निर्देशों पर चल रहा है.

बीजेपी का एजेंडा साफ है कि पीएम मोदी के नाम और काम पर ही राज्यों में वोट मांगे जाएंगे. यही वजह है कि चुनावी ऐलान से पहले पीएम मोदी ने एक के बाद एक तीन राज्यों का दौरा करके चुनावी अभियान को धार देना शुरू कर दिया है. शनिवार को पीएम मोदी ने मुंबई में एक जनसभा को संबोधित किया तो हरियाणा के रोहतक में रविवार को रैली करके बीजेपी का चुनावी एजेंडा तय कर दिया है.

Advertisement

हरियाणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रोहतक रैली के जरिए हरियाणा चुनावी अभियान का बिगुल फूंक दिया है. मोदी ने इस रैली के जरिए धारा 370 के मुद्दे को उठाने के साथ-साथ किसान और युवाओं को साधने की कवायद की है. इससे बीजेपी का चुनावी एजेंडा साफ हो गया है. साथ ही नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 5 साल में हरियाणा को बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन का पूरा लाभ मिला है. हरियाणा में केंद्र सरकार की मदद से लगभग 25 हज़ार करोड़ रुपए के बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है.

पिछले चुनावों में पीएम मोदी ने हरियाणा जीत मिलने के बाद मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाकर एक कार्ड खेला था. खट्टर के सामने अब खुद को राजनीति का मंझा हुआ खिलाड़ी साबित करने का वक्त है. इसी मद्देनजर उन्होंने पिछले एक महीने से हरियाणा में यात्रा करके माहौल बनाने की कोशिश की है, जिसका रोहतक में रविवार को समापन हुआ. बीजेपी ने हरियाणा में खट्टर के चेहरे को आगे करके गैर जाट कार्ड खेलने का मन बना लिया है. बीजेपी ने हरियाणा में मिशन-75 का लक्ष्य रखा है.

महाराष्ट्र

पीएम मोदी ने शनिवार को मुंबई में सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के साथ-साथ जन सभाओं को भी संबोधित करके महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. इससे पहले मोदी विले पार्ले में लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर में गणपति की पूजा-अर्चना में भी शामिल हुए. मोदी ने कहा कि बीते पांच सालों में 'आमची मुंबई' के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए हमने बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है. यहां फडणवीस की सरकार ने मुंबई और महाराष्ट्र के एक-एक प्रोजेक्ट के लिए कितनी मेहनत की है, मैं जानता हूं.'

पीएम मोदी बीजेपी के ट्रंप कार्ड हैं, जिसकी काट फिलहाल विपक्ष के पास नहीं है. पीएम ने महाराष्ट्र के दौरे से राज्य के तीन इलाकों मुंबई, मराठवाड़ा और विदर्भ को साधने की कवायद की है. मोदी के महाराष्ट्र के रण में उतरने से शिवसेना के रुख में नरमी दिखी. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रैली में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में, दोनों दलों का गठबंधन 'अटल' है और यह गठबंधन एक बार फिर से सत्ता में वापसी करेगा.

Advertisement

महाराष्ट्र चुनावों की तैयारियां बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के खत्म होने के बाद ही शुरू कर दी थीं. बीजेपी ने महाराष्ट्र में मिशन-220 का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री फडणवीस महाजनादेश यात्रा के जरिए माहौल बनाने में जुटे हैं. हालांकि महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति अभी नहीं बनी है.

झारखंड

हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद पीएम मोदी 12 सिंतबर को झारखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी रांची में झारखंड के सबसे बड़े पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही साहेबगंज के मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन भी होगा जिसके शुरू होने पर जलमार्ग से लोग सस्ती दरों पर माल की ढुलाई कर सकेंगे. ये ढुलाई बांग्लादेश, म्यांमार समेत कुछ अन्य देशों को भी हो सकेगी. पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत भी करेंगे.

इस बार झारखंड में पार्टी ने मिशन-65 का लक्ष्य तय कर रखा है. पिछले चुनावों में बड़ी मशक्कत करने के बाद सरकार बनी थी और उम्मीदों के मुताबिक सीटें नहीं आई थीं. इस बार बीजेपी आलाकमान कोई कसर नहीं छोडना चाहता है. इसलिए चुनावी बिगुल फूंकने के लिए पीएम मोदी खुद ही गुरुवार को सियासी रण में उतरने जा रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि बीजेपी ने आगामी चुनावों में धारा 370 को हटाने के फैसले को सियासी तौर पर भुनाने की तैयारी कर ली है. अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला आम आदमी के अंदर तक घर कर गया है. इसलिए पूरी बीजेपी देश भर में जन जागरण अभियान चलाने के मिशन में लग गयी है ताकि लोगों को बताया जाए कि इसे हटाने का फैसला कितना सही था. मोदी ने रोहतक की रैली में जिक्र करके साफ कर दिया है कि तीन राज्यों के चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा होगा.

Advertisement
Advertisement