Move to Jagran APP

Eat Right India Campaign: खाने-पीने के शौकीन इंदौर में सबने कहा- आज से तेल, नमक और चीनी कम

Eat Right India campaign के तहत रविवार को स्कीम नंबर-78 में एक निजी शिक्षण संस्थान में कार्यशाला हुई।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Sun, 08 Sep 2019 11:54 PM (IST)Updated: Sun, 08 Sep 2019 11:56 PM (IST)
Eat Right India Campaign: खाने-पीने के शौकीन इंदौर में सबने कहा- आज से तेल, नमक और चीनी कम
Eat Right India Campaign: खाने-पीने के शौकीन इंदौर में सबने कहा- आज से तेल, नमक और चीनी कम

इंदौर, जेएनएन।  पोहा और कचोरी जैसी चीजें छककर खाने के शौकीन मध्य प्रदेश के इंदौर के लोगों को अब यह संदेश दिया जा रहा है कि तेल, नमक और चीनी कम कर दो। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) और विश्व बैंक के सहयोग से अन्य संगठनों ने इसके लिए इंदौर में रविवार से ईट राइट अभियान की शुरुआत की। लोगों ने भी कम तेल, नमक और चीनी के सेवन का संकल्प लिया है।

loksabha election banner

अभियान के लिए फिलहाल देश के तीन शहरों मुंबई, चेन्नई के अलावा इंदौर को चुना गया है। स्वच्छता में देश में तीन बार अव्वल रहने के कारण ही इंदौर को ईट राइट अभियान के लिए चुना गया है। माना जा रहा है कि जिस शहर के बाशिंदों ने स्वच्छता को अपनाया, वे सेहत के लिए ईट राइट अभियान को भी उतना ही महत्व देंगे।

कई संस्थानों ने मिलकर किया सहयोग
ईट राइट अभियान के तहत रविवार को स्कीम नंबर-78 में एक निजी शिक्षण संस्थान में कार्यशाला हुई। यहां ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थो का मेला भी लगाया गया था, जिसमें जैविक खेती से तैयार दाल, चावल, गेहूं, मसाले, गाय का दूध, घी के अलावा लघु धान्य के रूप में पहचाने जाने वाले रागी, सांवा, मोरधन से तैयार खाद्य पदार्थो के स्टॉल भी लगाए गए थे। इस अभियान को एसोसिएशन ऑफ फूड साइंटिस्ट एंड टेक्नोलॉजिस्ट्स इंडिया (एएफएसटीआई) इंदौर इकाई, इंडियन डाइटेटिक एसोसिएशन (IDA) मध्य प्रदेश इकाई, आइएफसीए और आईएमए ने मिलकर एफएसएसएआइ और विश्व बैंक के सहयोग से शुरू किया है।

इसे भी पढ़ें: एक ग्लास बियर के लिए वसूले गए 50 लाख रुपये, बाद में होटल ने मांगी माफी

इसे भी पढ़ें: जब हांगकांग में प्रदर्शनकारियों को सड़क पर उतरकर गाना पड़ा अमेरिकी राष्ट्रगान, देखें Video


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.