PM नरेंद्र मोदी आज कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज को करेंगे संबोधित, 196 देशों ने लिया है सम्मेलन में हिस्सा
Advertisement

PM नरेंद्र मोदी आज कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज को करेंगे संबोधित, 196 देशों ने लिया है सम्मेलन में हिस्सा

इस सम्मेलन में करीब 196 देश हिस्सा ले रहे हैं. कॉप 14 (कॉन्फ्रेंस आफ पार्टीज) का नाम दिया गया है. 2 सिंतबर को कॉप-14 सम्मेलन की शुरूआत हुई थी.

इस सम्मेलन के माध्यम से भारत पूरी दुनिया को मरुस्थलीकरण से निपटने का संदेश देगा...(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) सोमवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रहे 12 दिवसीय कॉप -14 (कॉन्फ्रेंस आफ पार्टीज) को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में करीब 196 देश हिस्सा ले रहे हैं. कॉप 14 (कॉन्फ्रेंस आफ पार्टीज) का नाम दिया गया है. 2 सिंतबर को कॉप-14 सम्मेलन की शुरूआत हुई थी. इसका उद्घाटन पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया था. कॉप 14 सम्मेलन का मकसद दुनिया को बढ़ते मरुस्थलीकरण से बचाना है. इस सम्मेलन के माध्यम से भारत पूरी दुनिया को मरुस्थलीकरण से निपटने का संदेश देगा.

इस सम्मेलन की अध्यक्षता फिलहाल चीन करते हुए आया है. साल 2017 में भी चीन ने ही इसका आयोजन किया था. अगले दो साल यानी 2020 तक इस सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है. ये कार्यक्रम 13 सितंबर तक चलेगा. भारत में पहली बार बड़े स्तर पर ये कार्यक्रम हो रहा है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की भूक्षरण के खिलाफ चल रहे अभियान का मुखिया इस समय भारत है.

पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को इसी सप्ताह कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज का अध्यक्ष चुना गया है और वह अगले दो साल तक इस संगठन के अध्यक्ष रहेंगे.

Trending news