scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया ने बरकरार रखी एशेज ट्रॉफी, मैनचेस्टर में इंग्लैंड को 185 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही एशेज ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा है, इससे पहले भी साल 2017 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर इंग्लैंड को 4-0 से मात देकर सीरीज पर कब्जा किया था.

Advertisement
X
Australian Cricket Team
Australian Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को इंग्लैंड को 185 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही एशेज ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा है, इससे पहले भी साल 2017 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर इंग्लैंड को 4-0 से मात देकर सीरीज पर कब्जा किया था. 

अब ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा एशेज सीरीज में 2-1 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी थी और फिर उसने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 301 रन पर ऑलआउट करके 196 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 186 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य के जवाब में 91.3 ओवरों में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 185 रनों से चौथा टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया.

इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ रहा था. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में चार, नाथन लियोन ने और जोश हेजलवुड ने दो-दो जबकि मिशेल स्टार्क और मार्नस लाबुशाने ने एक-एक विकेट लिए. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement