खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

पीवी सिंधु नई कोच को दिया वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का श्रेय, कहा- बदलावों से मिली मदद

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / पीवी सिंधु नई कोच को दिया वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का श्रेय, कहा- बदलावों से मिली मदद

पीवी सिंधु नई कोच को दिया वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का श्रेय, कहा- बदलावों से मिली मदद

पीवी सिंधु ने भारत को वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड दिलाया है
पीवी सिंधु ने भारत को वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड दिलाया है

पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अनुसार उन्हें अधिक आक्रामक होने और तेज दिखने का फायदा विश्व चैंपियनशिप (World Championship) म ...अधिक पढ़ें

    वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने रविवार को कहा कि भारत की विदेशी बैडमिंटन कोच किम जी ह्युन (Kim JI Hyun) ने उन्हें खेल में बदलाव करने के जो सुझाव दिए उन पर काम करने से उन्हें काफी मदद मिली. ओलिंपिक (Olympic) सिल्वर मेडल विजेता सिंधु ने हाल में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championship) के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) को हराया. यह पूछने पर कि किम की सलाह का उनके खेल पर क्या असर पड़ा, सिंधु ने कहा, ‘निश्चित तौर पर इसका काफी असर पड़ा क्योंकि वह पिछले कुछ महीनों से हमारे साथ है.’

    उन्होंने कहा, ‘उनके दिमाग में कुछ बदलाव थे और मुझे लगता है कि इससे काफी मदद मिली. हमने इस पर काम किया, बेशक गोपी सर (मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद) के मार्गदर्शन में और यह काफी अच्छा रहा. मेरे कौशल में काफी इजाफा हुआ और अब भी काफी सुधार हो सकता है.’

    सिंधु के दिमाग में नहीं थी 2017 की हार

    सिंधु को सहारा इंडिया परिवार ने उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया. यह पूछने पर कि क्या 2017 के फाइनल में ओकुहारा के खिलाफ मिली हार उनके दिमाग में थी तो सिंधू ने कहा कि ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा, ‘नहीं मुझे नहीं लगता कि मेरे दिमाग में ऐसा कुछ चल रहा था और साथ ही मैं काफी सकारात्मक थी. यह मेरे लिए नया मैच था. हम उसके बाद भी कुछ मैच खेले और यह मेरे लिए नया मुकाबला था.’

    सिंधु ने अनुसार उन्हें अधिक आक्रामक होने और तेज दिखने का फायदा विश्व चैंपियनशिप में मिला. उन्होंने कहा, ‘मैं काफी सतर्क थी और इस टूर्नामेंट (विश्व चैंपियनशिप) के लिए काफी तैयारी की थी. चीन की चेन यूफेई और ओकुहारा के खिलाफ खेलते हुए मैं अधिक आक्रामक थी और तेज मूवमेंट कर रही थी जिसकी जरूरत थी.’

    बियांका एंड्रेस्‍क्‍यू: कौन है ये लड़की जिसने 19 साल की उम्र में US Open जीता

    20 साल के हुए शुभमन गिल, केएल राहुल की जगह टीम में मिल सकता है मौका!

    Tags: Badminton, Pv sindhu, Sports news