scorecardresearch
 

राजस्थानः पुष्कर में RSS की बैठक शुरू, कई मुद्दों पर होगा मंथन

राजस्थान के पुष्कर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक 7 सितंबर से शुरू हो चुकी है. संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा संघ के कई बड़े नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं.

Advertisement
X
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

  • पुष्कर के माहेश्वरी सदन में चल रही तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक
  • संघ और उससे जुड़े संगठनों के करीब 200 वरिष्ठ अधिकारी पुष्कर पहुंच चुके हैं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पुष्कर में बैठक के दौरान के बी. हेडगेवार और एमएस. गोलवलकर, भीम राव आंबेडकर और गुरु नानक देव की प्रतिमाएं छाई रहीं. पुष्कर के माहेश्वरी सदन में चल रही तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में ये प्रतिमाएं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच रुचि का विषय बनी रहीं. इसके अलावा कई अन्य प्रेरणा स्रोत माने जाने वाले लोगों की भी प्रतिमाएं लगाई गई हैं. इनमें महाराणा सांगा, पृथ्वीराज चौहान, पद्मिनी, संत रामचरण शामिल हैं.

राजस्थान के पुष्कर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक 7 सितंबर से शुरू हो चुकी है. संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा संघ के कई बड़े नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं. भाजपा की तरफ से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में पहुंचे. संघ की राष्ट्रीय समन्वय बैठक में हिस्सा लेने के लिए संघ एवं उससे जुड़े संगठनों के करीब 200 वरिष्ठ अधिकारी पुष्कर पहुंच चुके हैं.

meeting_090819070242.jpg

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. संघ के कई कार्यकर्ता एवं सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इस कार्यक्रम में मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया है. संघ की राष्ट्रीय बैठक साल में एक बार होती है. पिछले साल ये बैठक आंध्र प्रदेश में हुई थी. संघ की इस तीन दिवसीय बैठक में किसी प्रकार का प्रस्ताव पारित नहीं किया जाना है.

Advertisement

अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, अरुण कुमार ने कहा, 'राम मंदिर और कश्मीर मुद्दे पर 9 सितंबर को संघ के सह कार्यवाह दत्तात्रेय हसबोले ही बताएंगे.' उन्होंने कहा, 'इस बैठक में महिला सशक्तिकरण, धर्म, सीमा सुरक्षा, संस्कार, समाज, पर्यावरण कैसे बचाएं, जल संकट से कैसे निपटा जाए, जनसंख्या का ध्रुवीकरण शामिल है.' बैठक में कई विषयों जैसे सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरण, कृषि, शैक्षणिक, जल संरक्षण समिति पर मंथन होगा.

बैठक में भाग लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत 4 सितंबर को ही पुष्कर पहुंच चुके थे, जबकि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार रात पुष्कर पहुंचे. इसके अलावा संघ से जुड़े करीब 30 संगठनों के पदाधिकारी, कोषाध्यक्ष एवं महासचिव भी पुष्कर में बैठक में भाग ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement