scorecardresearch
 

रोहतक में बोले पीएम मोदी, 7 सितंबर की रात 100 सेकंड ने देश को जगा दिया

हरियाणा के रोहतक में विजय संकल्प रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-2 की लैंडिंग से जुड़े वाकये को याद किया और कहा कि 7 सितंबर की रात के 100 सेकंड ने कामयाबी की परिभाषा बदल दी है. हालांकि रोहतक में पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे थे, लेकिन ये रैली भी चंद्रयान की लैंडिंग की रोमाचंक कहानी से अछूती नहीं रह सकी.

Advertisement
X
रोहतक की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-twitter/BJP4Haryana)
रोहतक की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-twitter/BJP4Haryana)

  • 7 सितंबर की रात के 100 ने पूरे देश को जगा दिया- पीएम मोदी
  • अब देश में ISRO SPIRIT की चर्चा होती है- पीएम मोदी
  • रोहतक में पीएम ने चुनावी रैली को किया संबोधित

हरियाणा के रोहतक में विजय संकल्प रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-2 की लैंडिंग से जुड़े वाकये को याद किया और कहा कि 7 सितंबर की रात के 100 सेकंड ने कामयाबी की परिभाषा बदल दी है. हालांकि रोहतक में पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे थे, लेकिन ये रैली भी चंद्रयान की लैंडिंग की रोमाचंक कहानी से अछूती नहीं रह सकी. पीएम मोदी ने इस रैली में इसरो स्पिरिट (ISRO Spirit) का जिक्र किया और कहा कि जैसे हम खेल भावना का जिक्र करते थे अब इसरो की भावना की चर्चा हुआ करेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत 7 सितंबर की रात को कभी नहीं भूलेगा. उन्होंने कहा, "7 सितंबर को मुझे एक और साक्षात्कार हुआ, 7 सितंबर में रात को 1 बजकर 50 मिनट पर पूरा देश टीवी के सामने नजरें गाड़कर बैठा था. देश और दुनिया चंद्रयान की...खुशखबरी के लिए एक नजर से देख रही थी...अभी होगा...अभी होगा...अभी होगा...7 सितंबर की रात के 100 सेकंड की घटना ने पूरे देश को 100 सेकंड के अंदर जगा दिया...एक घटना ने 100 सेकंड के अंदर पूरे हिन्दुस्तान को जोड़ दिया. मैं कहूंगा जैसे स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की बात करते हैं अब इसरो स्पिरिट की बात होगी."

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब देश नकारात्मक को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. पीएम ने कहा कि सफलता-असफलता के मायने को देश ने 100 सेकंड के भीतर-भीतर बदल दिया है.

हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब देश पुरुषार्थ और पराक्रम की पूजा करता है. सवा सौ करोड़ देशवासियों का मिजाज उनके जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है.

विपक्ष पर तंज कसते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन्हें निराशा खोजने में आनंद मिलता है, आशा और विश्वास की ताकत क्या होती है, संकल्प का सामर्थ्य क्या होता है ये हिन्दुस्तान ने 100 सेकंड में दिखा दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में अपनी सरकार के 100 दिनों का जिक्र किया और कहा कि ये 100 दिन परिवर्तन, जन संकल्प, सुधार और अच्छे नियत के दिन हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि जिस दिन केंद्र में एनडीए सरकार 100 दिन पूरे कर रही है, उस दिन उन्हें हरियाणा का दौरा करने का मौका मिला है. पीएम ने कहा कि जो देश सफलता और असफलता की सीमाओं से परे संकल्प के लिए जीता है वो अपने सपने भी पूरा करता है. इस 100 सेकंड में देश ने जो करके दिखाया है, निमित इसरो था, इसरो के वैज्ञानिक थे, लेकिन मिजाज सवा सौ करोड़ देशवासियों का था. पीएम ने कहा कि भारत भाग्यवान है कि इस देश के अंदर ऐसी ऊर्जा और भावना है. उन्होंने कहा कि यही ऊर्जा देश के सारे संकल्पों को पूरा करेगी.

Advertisement
Advertisement