scorecardresearch
 

मोदी सरकार पर राहुल का तंज, बोले- बिना विकास के 100 दिन पूरे होने की बधाई

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार के आर्थिक प्रदर्शन को लेकर निशाना साधा.

Advertisement
X
राहुल गांधी (Photo by Bandeep Singh. He tweets at @junglelight)
राहुल गांधी (Photo by Bandeep Singh. He tweets at @junglelight)

  • राहुल ने पहले व्यंगात्मक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 दिन पूरे होने पर बधाई दी
  • राहुल बोले- अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए नेतृत्व, दिशा और योजनाओं का स्पष्ट अभाव

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार के आर्थिक प्रदर्शन को लेकर निशाना साधा. राहुल ने पहले व्यंगात्मक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 दिन पूरे होने पर बधाई दी और फिर देश के सामने खड़ी आर्थिक मंदी को लेकर मोदी पर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि संकट में घिरी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए नेतृत्व, दिशा और योजनाओं का स्पष्ट अभाव रहा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार ने लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद अपने 100 दिन पूरे किए हैं.

राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया, 'बिना विकास के मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बधाई, लोकतंत्र का विध्वंस जारी, घुटने टेक चुकी मीडिया पर मजबूत पकड़ ताकि आलोचनाओं पर लगाम लगाई जा सके. नेतृत्व, दिशा एवं योजनाओं का स्पष्ट अभाव, जबकि तबाह हो रही अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है.'

राहुल के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार अभी भी आर्थिक मंदी के मुद्दे पर चुप है और नाटक, छल व झूठ से सच्चाई छिपा रही है. प्रियंका गांधी ने कहा, 'सरकार आर्थिक मंदी को लेकर चुप बैठी है. कंपनियों की परेशानी बढ़ने से व्यापार रुक गया है. वे नाटक, छल, झूठ व प्रचार के जरिए देश की हालत को लोगों से छिपा रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement