प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरियाणा के रोहतक में ‘विजय संकल्प’ रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 2000 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया। लेकिन, रैली के दौरान वहां मौजूद लोगों की संख्या देख शायद पार्टी को थोड़ी निराशा जरूर हुआ होगी। केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद पीएम मोदी की इस चुनावी रैली को मेगा-रैली में तब्दील करने के लिए स्थानीय नेताओं ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया था। लेकिन, अनुमान से कम लोगों का इस रैली में शिरकत करना पार्टी के लिए खतरे की घंटी जरूर है।

रैली स्थल पर पांच पंडाल बनाए गए थे, लेकिन इसमें से सिर्फ पीएम मोदी के सामने वाला पंडाल ही भरा रहा। जबकि, बाकी के चार पंडाल में कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। बताया गया था कि इस पंडाल में एक लाख लोग बैठ सकते हैं, लेकिन कम संख्या बल पहुंचने से हरियाणा इकाई के नेताओं के चेहरे पर तनाव होना लाजमी है। रैली स्थल से उत्कर्ष कुमार सिंह नाम के यूजर ने हालात के बारे में ट्वीट किया और बताया कि कैसे कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। हालांकि, यह विरले ही देखा गया है कि पीएम मोदी की रैली हो और लोगों का हुजूम इतनी कम संख्या में पहुंचे।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 100 दिन के सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया। उन्होंने कहा कि देश में बड़े परिवर्तन हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि संसद के सत्र में इस बार जो काम हुआ, उतना पिछले 6 दशकों में नहीं हुआ तथा। मुस्लिम बहनों का अधिकार, आतंकवाद के खिलाफ जंग समेत कई कारगर कानून बनाए गए हैं। पीएम ने कहा कि हम चुनौतियों से सीधे टकराना जानते हैं। हरियाणा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के भीतर करीब 25 हजार करोड़ रुपये के बड़े प्रॉजेक्ट्स चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में होने वाली सरकारी नौकरियों में बंदरबांट की परंपरा को खत्म किया गया है।