विजय संकल्प रैली में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- हरियाणा को 'डबल इंजन' का लाभ मिला
Advertisement

विजय संकल्प रैली में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- हरियाणा को 'डबल इंजन' का लाभ मिला

राजनीति के आज के युग में 55 से 60% तक वोट पाना अपने आप में जन जागरण और जनविश्वास का एक अनमोल अवसर है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक में होने वाली विजय संकल्प रैली इक्को फ्रेंडली है.

रोहतक/हिसार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हरियाणा के रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले तो लोकसभा चुनाव में भाजपा की झोली में हरियाणा की सारी सीटें भर देने के लिए आप सबका हृदय से धन्यवाद करता हूं. राजनीति के आज के युग में 55 से 60% तक वोट पाना अपने आप में जन जागरण और जनविश्वास का एक अनमोल अवसर है. मैं हरियाणा को जितना धन्यवाद दूं, उतना कम है.

अपने संबोधन में मोदी ने आगे कहा कि मनोहर लाल जी की जन आशीर्वाद यात्रा आज भले ही रोहतक में समाप्त हो रही है, लेकिन इससे साफ़ हो गया है कि इस बार भी हरियाणा का आशीर्वाद किसके साथ रहने वाला है. उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्ष में हरियाणा को भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन का पूरा लाभ मिला है. वर्तमान में हरियाणा में केंद्र सरकार की मदद से लगभग 25 हज़ार करोड़ रुपए के बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. PM ने अपने संबोधन में कहा-

- इतनी बड़ी तादाद में लोगों का आना हवा का रुख दिखा रहा है. मनोहरलाल की सरकार ने जिस प्रकार हरियाणा की सेवा की है, ये जनआशीर्वाद उसी का जीता जागता सबूत है.

- आज यहां रोहतक में करीब 600 गरीब परिवारों को घर भी दिए गए हैं. साथ ही एक मेगा फूडपार्क का शिलान्यास भी किया गया है. ये फूड पार्क हरियाणा के किसानों और युवा साथियों के लिए आय एवं रोज़गार के अनेक अवसर तैयार करने वाला है. हरियाणा में जारी विकास परियोजनाओं के लिए पूरे सभी को बहुत-बहुत बधाई.

- हरियाणावासियों ने लोकसभा के चुनाव में मुझ पर और बीजेपी पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपके सामने शीश झुकाता हूं.

- यह संयोग है कि मैं हरियाणा ऐसे समय आया हूं जब केंद्र सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे हैं. लेकिन कुछ लोग चुनाव पराजय से इतने बेहाल हैं कि उनका मन सुन्न हो गया है.

- केंये संयोग ही है कि मैं हरियाणा ऐसे समय में आया हूं जब केंद्र में भाजपा-एनडीए की सरकार के नए कार्यकाल के भी 100 दिन हो रहे हैं. ये 100 दिन विकास और विश्वास के रहे हैं, देश में बड़े परिवर्तन के रहे हैं. ये 100 दिन निर्णय, निष्ठा और नेक नीयत के रहे हैं.

- इस बार संसद के सत्र में जितने बिल पास हुए हैं, जितना काम हुआ है, उतना काम संसद के किसी सत्र में पिछले 6 दशकों में नहीं हुआ. देर रात तक बैठकर सांसदों द्वारा नए कानूनों पर चर्चा की गई है. संसद में रिकॉर्ड कार्यों के लिए मैं सभी दलों को धन्यवाद देता हूं. 

- भारत अब चुनौती को चुनौती देता है. हम चुनौतियों से टकराना जानते हैं. जम्मू-कश्मीर या लद्दाख का मामला हो या गंभीर जलसंकट हो, लोगों ने समाधान तलाशने शुरू कर दिए हैं.

- बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार के काम में सबसे बड़ी प्राथमिकता गरीबों को दी जा रही है. स्वास्थ्य को लेकर किसी भी सरकार के पास रोडमैप नहीं था. लेकिन हमने स्वास्थ्य सुविधाओं को किफायती बनाया. स्वच्छ भारत से लेकर योग तक नई-नई कार्यक्रम चलाए गए.

- हरियाणा की भाजपा सरकार, राज्य के गौरव को बढ़ाने वाले कार्य कर रही है. आज स्वच्छ भारत की बात करें तो हरियाणा पूरे देश में अव्वल राज्यों में एक है. हरियाणा ने अपने आप को पूरी तरह से ODF मुक्त घोषित कर लिया है.इसके अलावा हरियाणा केरोसीन मुक्त राज्य बन चुका है और MSME सेक्टर में भी देश के टॉप राज्यों में हरियाणा का नाम है.

- भाइयों-बहनों, आप लोग लोकसभा की तरह हरियाणा की बीजेपी सरकार को भी आने वाले विधानसभा में अपना आशीर्वाद दें. आपके राज्य को मनोहर जी जैसे नेतृत्व की जरूरत है जो संकल्प के साथ लगातार आपकी सेवा में लगे रहे हैं. बीते 5 सालों में मनोहर जी ने हरियाणा के सरकारी सिस्टम से अपने-पराए के भेद को खत्म किया है. परिवार और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है. सरकारी नौकरियों में बंदरबांट को खत्म किया गया है. शिक्षकों के नाम पर ट्रांसफर के खेल कर समाप्त कर दिया गया है. इसी ट्रैक रिकॉर्ड पर पूरा हरियाणा बीजेपी के पक्ष में खड़ा हुआ है. मुझे विश्वास है यह समर्थन ऐसे ही बना रहेगा.

- 7 सितंबर की रात पूरा देश टीवी के सामने था. हम भाग्यवान हैं कि देश के अंदर ऐसी भावनाएं हैं. यही भावनाएं देश के सारे सपनों को पूरा करने वाली हैं.

- एक घटना ने एक सेकंड के भीतर पूरे देश को जोड़ दिया.

- स्पोर्ट्स स्पिरिट की तरह अब देश में इसरो स्पिरिट हो गया. सवा सौ करोड़ देशवासियों का यह मिजाज मेरे लिए बहुत बड़ी पूंजी है.

- मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा के साथ, मनोहर लाल जी के साथ रोहतक के, हरियाणा के जन-जन का ये विश्वास ऐसे ही बना रहेगा.

- एक बार फिर विकास परियोजनाओं के लिए आपको बधाई. आप भारी संख्या में यहां हम सभी को आशीर्वाद देने आए, इसके लिए आपका आभार.

हमने भ्रष्टाचार मिटाया: सीएम
प्रदेश की जनता को अपने पक्ष में करने में जुटे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का भी आज इसी रैली के माध्यम से समापन हो रहा है. रोहतक के मेल ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मिटाया है. नौकरियों में पारदर्शिता दी है. जो काम शेष बचे हैं, उनको करना अभी बाकी है. 

रैली को लेकर सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतज़ाम किए गए हैं. हैलीपेड से लेकर रैली स्थल पर चप्पे-चप्पे पर हरियाणा पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. 18 अगस्त से शुरू हुई यात्रा का अंतिम पड़ाव आज (9 सितंबर) होगा. हरियाणा में अगले कुछ दिनों में चुनावों की घोषणा हो सकती है, इसलिए पीएम मोदी की इस रैली पर सबकी नजरें रहेंगी. हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम हरियाणा आये थे, लेकिन उस वक्त आचार संहिता के चलते कोई बड़ी घोषणा नहीं हो पाई थी.

पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की यह पहली रैली है, जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में हो रही है. हरियाणा में 90 विधानसभा की सीटें हैं, प्रदेश में पिछली बार बीजेपी की सरकार बनी थी. लोकसभा में 10 की 10 सीटें हासिल करने के बाद से बीजेपी गदगद है और प्रदेश में मिशन 75 पार का नारा देते हुए दोबारा सत्ता में आने का दावा किया जा रहा है.
 
ECO फ्रेंडली रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक में होने वाली विजय संकल्प रैली इक्को फ्रेंडली है. रैली में पानी पीने की व्यवस्था के लिए मिट्टी के मटकों को रखा गया है. प्लास्टिक और पॉलिथिन का इस्तेमाल ना करने का पीएम द्वारा लाल किले से किया गया आह्वान सबसे पहले हरियाणा बीजेपी ने इस रैली में अपनाया है. कार्यकर्ता भी इस फैसले की सराहना कर रहे हैं. साथ ही रैली स्थल पर पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल के बड़े-बड़े कटआउट भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

fallback
रैली में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए मिट्टी के मटकों को रखा गया है.

 
#इन परियोजनाओं का लोकार्पण
- रोहतक में 576 सस्ते आवास
- पलवल के बडौली, नूंह के पुन्हाना, पलवल के मंडकोला, हिसार के उगालन और सिरसा के कालांवाली में कन्या महाविद्यालय
- दूल्हेडा डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास
- पिहोवा, थानेसर, लाडवा और शाहबाद में केंद्रीयकृत नियंत्रण एवं निरीक्षण प्रणाली के साथ ऊर्जा कम स्ट्रीट लाइट परियोजना
- फरीदाबाद में समेकित कमांड एवं नियंत्रण केंद्र
 
#इन परियोजनाएं का शिलान्यास
- एबीडी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में सड़क तंत्र का निर्माण
- गुरुग्राम में श्री शीतला माता देवी चिकित्सा महाविद्यालय
- रोहतक के एमआईटी में मेगा फूड पार्क
- करनाल में समेकित कमान एवं नियंत्रण केंद्र
- पुलिस परिसर भौंडसी में 576 आवास

Trending news