सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Prime Minister Narendra Modi Vijay Sankalp rally in Rohtak

पीएम मोदी बोले- नमो-मनो दोनों एक में समाए हैं, चंद्रयान के सौ सेकेंड ने देश को जगाया और जोड़ दिया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 08 Sep 2019 05:46 PM IST
Prime Minister Narendra Modi Vijay Sankalp rally in Rohtak
प्रधानमंत्री मोदी की रोहतक में रैली - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हरियाणा की राजनीतिक राजधानी कही जाने वाली रोहतक की धरती से भाजपा ने रविवार को विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के समापन के साथ ही चुनाव का उद्घोष किया गया।





पीएम मोदी ने एक बार फिर मनोहर लाल पर भरोसा जताया और उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल हरियाणा के कद्दावर नेता हैं। नमो और मनो दोनों एक ही में समाए हैं। लोग मुझे नमोहर बोलते हैं तो मुझे आश्चर्य होता है। भाजपा की विजय संकल्प रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मनोहर लाल ने पांच साल हरियाणा की जनता की सेवा की है। जब उन्होंने सीएम पद संभाला था तो लोग तरह-तरह की बातें करते थे। मैं भी जब पहली बार गुजरात का सीएम बना था तो कई तरह की बातें हुईं, लेकिन पांच साल बीतते-बीतते सब ठीक हो गया। अब हरियाणा का हर परिवार मनोहर बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी दस सीटें भाजपा की झोली में डालने के लिए आप सब का धन्यवाद। राजनीति में आज के दौर में 55 से 60 प्रतिशत वोट पाना जन विश्वास और जन जागृति की मिसाल है। इसके लिए हरियाणा की जनता का जितना आभार प्रकट करूं कम है। विकास के रास्ते पर चलते हुए हरियाणा की सरकार ने जन विश्वास जीता है। आज उस विश्वास पर एक और मुहर लग गई है। पीएम ने कहा कि यह संयोग मात्र है कि केंद्र की सरकार को आज 100 दिन हो रहे हैं। ऐसे समय पर मैं हरियाणा में आया हूं। यह 100 दिन विकास-विश्वास और बड़े परिवर्तन के हैं।

परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर चोट

Prime Minister Narendra Modi Vijay Sankalp rally in Rohtak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए कहा कि आपके राज्य को मनोहर जैसे नेता की जरूरत है। जिन्होंने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को खत्म किया है। हरियाणा में सरकारी नौकरियों में बंदरबांट की प्रथा को खत्म किया है। पांच साल में टीचरों की ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर चल रहे धंधे को बंद किया है। किसानों की जमीन अब भ्रष्ट तंत्र की भेंट नहीं चढ़ती।

पहले भीड़ जुटाने वाला बनता था सीएम
नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब तक हरियाणा के हितों की अनदेखी हुई है। दिल्ली में जो सरकार होती थी उसकी रैलियों के लिए जो नेता हरियाणा से भीड़ इकट्ठी करता था, उस व्यक्ति को मुख्यमंत्री की कुर्सी दी जाती थी। पांच साल में हरियाणा के लोगों को दिल्ली भीड़ इकट्ठी करने के लिए नहीं बुलाया गया। हमारी सोच और नीति पारदर्शी है। हरियाणा के लिए यह सरकार एक नई संस्कृति और राजनीति का अनुभव है।

हरियाणा के लिए घोषणाएं

हरियाणा को केंद्र और राज्य का पूरा लाभ मिला है। अभी 25 हजार करोड़ के बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।2000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सिरसा, पलवल, हिसार और नूंह में डिग्री कालेज खुलेगा।रोहतक में 600 गरीब परिवारों को घर दिए, गरीबों की यह दीवाली अपने घर में मनेगी।रोहतक में मेगा फूड पार्क का शिलान्यास किया।हरियाणा के 7 लाख से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन का लाभ।हरियाणा के 13 लाख किसान परिवारों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ। हरियाणा के किसानों के खाते में सवा चार सौ करोड़ जमा हो चुके हैं।हरियाणा में लघु व्यापारियों को भी पेंशन का लाभ मिलेगा।बुढ़ापे के सहारे के लिए 3 हजार की पेंशन योजना शुरू की। हरियाणा को खुले में शौच मुक्त किया गया। हरियाणा को केरोसिन फ्री बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

Prime Minister Narendra Modi Vijay Sankalp rally in Rohtak
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए काम किया। देश में बैंकिंग व्यवस्था को सुधारने के लिए फैसले लिए। इसका भी आने वाले समय में फायदा मिलेगा। सौ दिनों में संसद के सत्र में जितने बिल पास हुए उतना आज तक पिछले साठ साल में नहीं हुआ।इसके लिए सभी दलों को धन्यवाद देता हूं। बीते सौ दिन में देश और दुनिया ने देखा है कि भारत अब हर चुनौती को चुनौती देता है। फिर चाहे जम्मू-कश्मीर व लद्दाख का मामला हो या गंभीर होता जल संकट हो।

पीएम मोदी ने 'उज्जवला योजना' का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि केवल हरियाणा में 7 लाख परिवारों को इसका लाभ मिला है। किसान परिवारों के लिए 3 हजार रुपये मासिक पेंशन योजना भी शुरू हो चुकी है। हरियाणा में 33 हजार से अधिक किसान इस योजना में शामिल हैं। आने वाले समय में इस योजना में व्यापक परिवर्तन होने वाले हैं। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होकर रहेगी। रोहतक में बन रहा मेगा फूड पार्क हरियाणा के किसानों को फायदा पहुंचाएगा।

 उन्होंने रोहतक और पूरे हरियाणा से पानी बचाने का आह्वान किया। पीएम ने कहा कि जल बचाना अपनी आने वाली पीढ़ी नाती-पोतों के लिए बहुत जरूरी है। पीएम मोदी ने जनता से एक बार फिर सीएम मनोहर लाल को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में सरकार ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार को खत्म किया। सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार को समाप्त किया। हरियाणा में किसानों की जमीन पर जो भ्रष्टाचार किया जा रहा था वो पिछले पांच साल में खत्म किया गया है।

मुझे भरोसा है कि मनोहर लाल के साथ हरियाणा का ये विश्वास बना रहेगा। 07 सितंबर की देर रात 1 बजकर 50 मिनट पर पूरा देश टीवी पर नजरें टिकाए बैठा था। देश-दुनिया एक नजर से वहां देख रही थी। एक बजकर 1:50 मिनट और 100 सेकेंड पर मैंने एक और साक्षात्कार देखा। एक घटना ने 100 सेकेंड के अंदर पूरे देश को जगा दिया। 
विज्ञापन

Prime Minister Narendra Modi Vijay Sankalp rally in Rohtak
100 सेकेंड में देश को जोड़ दिया। अब हिंदुस्तान में इसरो स्पिरिट है। अब देश में नकारात्मकता की कोई जगह नहीं है। देश पुरषार्थ और पराक्रम की पूजा करता है। हिंदुस्तान के उज्जवल भविष्य की ये बहुत बड़ी पूंजी है। जो लोग निराशा में जीते हैं। उन्हें संकल्प और आशा की ताकत क्या होती है, वो सौ सेंकेंड में अटक से कटक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक ने दिखा दिया है। 

पीएम मोदी ने कहा कि हम निर्णय ले पा रहे हैं क्योंकि देश की जनता को विश्वास है। देशहित के सिवा हमारा कोई और तराजू और मापदंड नहीं है। अंत में पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता का आभार जताया है और भारत माता के जयकारे के साथ अपने संबोधन को समाप्त किया।

सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, कृषि मंत्री ओपी धनखड़, कविता जैन, कृष्ण लाल पंवार, हरियाणा बीजेपी प्रभारी डॉक्टर अनिल जैन, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, पूर्व सांसद सुधा, राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स, अलवर के सांसद महंत बालकनाथ, राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह, सांसद धर्मबीर सिंह, मंत्री अनिल विज, चुनाव सहप्रभारी भूपेंद्र सिंह, सांसद संजय भाटिया, रमेश कौशिक भी मौजूद रहे हैं।

इन प्रोजेक्ट का पीएम ने किया शिलान्यास

  • शीतला माता देवी चिकित्सा महाविद्यालय, गुरुग्राम। 
  • एबीडी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में सड़क तंत्र सेंटर।
  • मेगा फूड पार्क, आईएमटी रोहतक।
  • समेकित कमांड एवं नियंत्रण केंद्र, करनाल।
  • पुलिस परिसर, भोंडसी में 576 आवास का निर्माण। 

 इन प्रोजेक्ट का हुआ लोकार्पण 

  • दुल्हेड़ा डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास।
  • रोहतक में सस्ते आवास।
  • कन्या महाविद्यालय, बड़ौली व मंकोला (पलवल), पुन्हाना(नूंह), उगलान (हिसार) व कालांवाली (सिरसा)
  • कुरुक्षेत्र के थानेसर, लाडवा, शाहबाद व पिहोवा में केंद्रीकृत नियंत्रित एवं निरीक्षण प्रणाली के साथ-साथ ऊर्जा-क्षम स्ट्रीट लाइट परियोजना।
  • समेकित कमांड एवं नियंत्रण कक्ष, फरीदाबाद।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed