हरियाणा में चुनाव से पहले ही टूटा बीएसपी-जेजेपी गठबंधन, दुष्यंत चौटाला बोले - हम भी अकेले लड़ेंगे
Advertisement

हरियाणा में चुनाव से पहले ही टूटा बीएसपी-जेजेपी गठबंधन, दुष्यंत चौटाला बोले - हम भी अकेले लड़ेंगे

करीब एक माह पहले बहुजन समाज पार्टी और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी ने गठबंधन किया था लेकिन यह गठबंधन चुनाव से पहले ही टूट गया है. 

अब इस पूरे मामले पर दुष्यंत ने भी अपना पक्ष रखा है....

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव अगले महीने अक्टूबर महीने में होने है. करीब एक माह पहले बहुजन समाज पार्टी और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी ने गठबंधन किया था लेकिन यह गठबंधन चुनाव से पहले ही टूट गया है. बसपा प्रमुख मायावती ने कल शुक्रवार को जेजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी. अब इस पूरे मामले पर दुष्यंत ने भी अपना पक्ष रखा है. 

दुष्यंत ने कहा कि हमने बसपा को 40 सीटें पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन पार्टी ने इनकर कर दिया. चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी अब 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. चौटाला ने अपने एक ट्वीट में कहा, "न तो हम झुकेंगे, न ही रुकेंगे. हम अपने बलबूते लड़ेंगे." 

इससे पहले, शुक्रवार को मायावती ने अपने एक ट्वीट में कहा, "बीएसपी एक राष्ट्रीय पार्टी है जिसके हिसाब से हरियाणा में होने वाले विधानसभा आमचुनाव में श्री दुष्यन्त चैटाला की पार्टी से जो समझौता किया था वह सीटों की संख्या व उसके आपसी बंटवारे के मामले में उनके अनुचित रवैये के कारण इसे बीएसपी हरियाणा यूनिट के सुझाव पर आज समाप्त कर दिया गया है." 

उन्होंने आगे कहा, "ऐसी स्थिति में पार्टी हाईकमान ने यह फैसला किया है कि हरियाणा प्रदेश में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव में अब बीएसपी अकेले ही अपनी पूरी तैयारी के साथ यहां सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी." 

LIVE टीवी: 

एक ही माह के भीतर टूटा बसपा-जेजेपी का गठबंधन
बसपा-जेजेपी का गठबंधन एक ही माह के भीतर ही टूट गया. इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने जेजेपी से गठबंधन खत्म कर लिया था जबकि लोकसभा का चुनाव दोनों पार्टियों ने मिलकर लड़ा था. हालांकि लोकसभा में दोनों पार्टियों को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी. दुष्यंत चौटाला ने 2014 का लोकसभा चुनाव इंडियन नेशनल लोकदल उम्मीदवार के रूप में जीता था. बाद में दिसंबर 2018 में, उन्होंने इंनेलो से नाता तोड़कर अपनी पार्टी जननायक जनता पार्टी बना ली. उनके पिता अजय सिंह चौटाला, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बड़े बेटे हैं. 

(इनपुट: IANS से)

Trending news