गाजियाबाद से सटे कस्बे मसूरी में करीब डेढ़ माह पहले भाजपा के नेता बीएस तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब पुलिस ने इस मामले में डासना नगर पंचायत की चेयरमैन के पति हाजी आरिफ को गिरफ्तार किया है। हाजी आरिफ पर भाजपा नेता की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस ने रिमांड पर लिए दो हत्यारोपियों से पूछताछ के आधार पर यह कार्रवाई की है। पुलिस पूछताछ में सपा नेता महताब कुरैशी का नाम भी सामने आया है, लेकिन फिलहाल महताब कुरैशी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

बता दें कि हाजी आरिफ, असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम का सदस्य है और उसकी पत्नी एआईएमआईएम के टिकट पर ही डासना नगर पंचायत की चेयरमैन चुनी गई थी। वहीं महताब कुरैशी सपा से जुड़ा है और तीन बार नगर पंचायत का चुनाव लड़ चुका है। पुलिस के अनुसार, हाजी आरिफ और महताब कुरैशी ने ही भाजपा नेता की हत्या की साजिश रची थी और वारदात के लिए इन दोनों ने ही देशी पिस्टल का इंतजाम किया था। माना जा रहा है कि राजनैतिक वर्चस्व के लिए भाजपा नेता की हत्या की गई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीरज जादौन के मुताबिक पूछताछ में हाजी आरिफ और महताब कुरैशी के नाम पहले भी सामने आए थे, लेकिन इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के पास पुख्ता सबूत नहीं थे। अब रिमांड के दौरान दो आरोपियों अरबाज और सलमान ने अहम खुलासे किए, जिनके आधार पर ये गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने हाजी आरिफ को बुधवार देर रात मसूरी कस्बे के एक होटल से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हाजी आरिफ शहर से बाहर जाने की तैयारी कर रहा था।

बता दें कि डेढ माह पहले यानि कि 20 जुलाई को भाजपा नेता बीएस तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बीएस तोमर जब अपनी दुकान के बाहर खड़े थे, उसी वक्त हमलावरों ने उन पर फायर किए। भाजपा नेता पर 10 गोलियां चलायी गई, जिनमें से उन्हें 5 गोलियां लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले में अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक अन्य आरोपी महताब कुरैशी अभी फरार है।