Poco M3 लॉन्च इवेंट आज शाम 5:30 बजे से शुरू होगा और इस ऑनलाइन इवेंट को यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
जबकि Poco M3 को भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, यह उम्मीद की जा रही है कि फोन को जल्द एशियाई बाज़ारों में भी लॉन्च किया जाएगा।
ख़ास बातेंPoco M3 आज शाम 5:30 बजे लॉन्च किया जाना हैनई रिपोर्ट का दावा है कि इसकी शुरुआती ग्लोबल कीमत 169 से179 यूरो होगीस्नैपड्रैगन 662 चिपसेट और 6,000mAh बैटरी से लैस होगा नया पोको फोनPoco M3 को आज लॉन्च किए जाने की तैयारी है और अब लॉन्च से पहले इसकी संभावित कीमत लीक हो गई है। पोको एम3 के 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 169-179 यूरो (लगभग 14,800 से 15,700 रुपये के बीच) लॉन्च किए जाने का दावा है। इसके अलावा इसके 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 149-159 (लगभग 13,000 रुपये से 14,000 रुपये के बीच) होने की उम्मीद है। आगामी Poco M3 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट और 6,000mAh बैटरी से लैस होगा।
Poco M3 की अनुमानित कीमत 91mobiles (टिपस्टर ईशान अग्रवाल के जरिए) की एकरिपोर्टमें बताई गई है। Xiaomi सब-ब्रांड आज यूरोप में स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। जबकि पोको एम3 को भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, यह उम्मीद की जा रही है कि फोन को जल्द एशियाई बाज़ारों में भी लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि इसे हाल ही में मलेशिया में SIRIM सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। Poco M3 लॉन्च इवेंट 24 नवंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। ऑनलाइन इवेंट को यूट्यूब,
और पढो: NDTVIndia »Corona के खिलाफ निर्णायक जंग शुरू, करीब 2 लाख लोगों को पहले दिन लगा टीका
भारत में सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत भर नहीं हुई है, बल्कि भारत ने मानव इतिहास की सबसे बड़ी बीमारी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का बिगुल बजाया है. देशभर में 3300 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर पर एक साथ वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई. कुल मिलाकर पहले ही दिन 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी. पहले दिन वैक्सीन उन योद्धाओं को लगी जिन्होंने कोरोना काल में भी देश के प्रति अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाई. देखें सुबह सुबह.
I m looking for help. I m locked inside the house from 30oct my in laws are running. I m talking to police but no help so far. Dlf phase 1 Gurgaun