scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सिंधु को इतिहास रचते देख रही थीं मां, बेटी ने दिया बर्थडे गिफ्ट

सिंधु को इतिहास रचते देख रही थीं मां, बेटी ने दिया बर्थडे गिफ्ट
  • 1/7
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है. सिंधु ने रविवार को स्विट्जरलैंड में बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में गोल्ड मेडल जीत लिया है. ऐसा करने वाली वे भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. सिंधु के इस सफलता पर पूरा देश जश्न मना रहा है. इस खिताबी मुकाबले को उनके परिवार ने भी टीवी पर लाइव देखा. (Photo- Satyendra Kumar)
सिंधु को इतिहास रचते देख रही थीं मां, बेटी ने दिया बर्थडे गिफ्ट
  • 2/7
दिलचस्प बात यह है कि सिंधु ने इस जीत को अपनी मां को समर्पित किया. उनकी मां का आज जन्मदिन भी है. उन्होंने कहा कि आज मेरी मां का जन्मदिन है, मैं इस जीत को अपनी मान को समर्पित करती हूं. ठीक इसी दौरान उनकी मां उन्हें टीवी पर देख रही थीं. (Photo- ANI)
सिंधु को इतिहास रचते देख रही थीं मां, बेटी ने दिया बर्थडे गिफ्ट
  • 3/7
दरअसल, इससे पहले पीवी सिंधु साल 2017 और 2018 में रजत तथा 2013 व 2014 में कांस्य पदक जीता था. उन्होंने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी. लिहाजा देश के साथ परिवार को भी इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद थी. (Photo- ANI)
Advertisement
सिंधु को इतिहास रचते देख रही थीं मां, बेटी ने दिया बर्थडे गिफ्ट
  • 4/7
पीवी सिंधु ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया. वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें पायदान पर काबिज सिंधु ने ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराया. (Photo- Reuters)
सिंधु को इतिहास रचते देख रही थीं मां, बेटी ने दिया बर्थडे गिफ्ट
  • 5/7
सिंधु की इस सफलता पर उनका पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है. वे एक दूसरे को बधाइयां भी दे रहे हैं. उनकी मां और परिवार के सभी सदस्यों के लिए यह एक नायाब तोहफा क्योंकि अब वे जन्मदिन की खुशी और बेहतर तरीके से मनाएंगे. (Photo- Satyendra Kumar)
सिंधु को इतिहास रचते देख रही थीं मां, बेटी ने दिया बर्थडे गिफ्ट
  • 6/7
इस जीत के साथ ही सिंधु महिला एकल में एक स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले ली लिंगवेई, गोंग रूइना और झांग निंग यह उपलिब्ध हासिल कर चुकी हैं.  भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने 2015 और 2017 में इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीते थे. (Photo- Reuters)
सिंधु को इतिहास रचते देख रही थीं मां, बेटी ने दिया बर्थडे गिफ्ट
  • 7/7
पीवी सिंधु को देश भर से बधाइयां मिल रही हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां और खिलाड़ी सिंधु को बधाई दे रहे हैं. (Photo- Reuters)
Advertisement
Advertisement