scorecardresearch
 

JK: पाकिस्तानियों से करते थे चैट, पुलिस ने किया 2 लोगों को गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों लोग पाकिस्तानियों से चैटिंग किया करते थे.

Advertisement
X
सांबा में दो गिरफ्तार (फाइल फोटो)
सांबा में दो गिरफ्तार (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों लोग पाकिस्तानियों से चैटिंग किया करते थे.

मामला सांबा का है. जहां पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी सोशल मीडिया पर एक ऐसे ग्रुप के सदस्य थे, जिसमें पाकिस्तान के भी लोग थे. अब दोनों लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस की ओर से दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों पकड़े गए शख्स राजस्थान के रहने वाले हैं.

दरअसल, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जाने के बाद सरकार सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में कोई भी ढील नहीं छोड़ रही है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही घाटी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात थे. साथ ही प्रशासन सोशल मीडिया पर भी नजरें बनाए हुए है. प्रशासन के जरिए सोशल मीडिया से फैलाए जा रही अफवाहों पर भी कार्रवाई के लिए कदम उठाए गए हैं.

दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. घाटी में स्कूल खुल रहे हैं, लैंडलाइन सर्विस भी चालू कर दी गई है. अब इस बीच श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर भी बीते 15 दिनों से लगे हुए बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से लाल चौक पर बैरिकेड्स लगाए गए थे और लोगों को वहां पर जाने से रोका जा रहा था.

Advertisement
Advertisement