सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Rest of World ›   PM Modi arrives at Abu Dhabi would be meeting the Crown Prince of Abu Dhabi

पीएम मोदी पहुंचे आबूधाबी, आज मिलेगा यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: Avdhesh Kumar Updated Sat, 24 Aug 2019 07:54 AM IST
सार

  • मोदी अबूधाबी के बाद बहरीन का दौरा करेंगे
  • पीएम मोदी को आज मिलेगा यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
  • जी-7 की बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को वापस फ्रांस जाएंगे
  • जी-7 दुनिया के सात सबसे विकसित और औद्योगिक महाशक्तियों का संगठन है
  • इस संगठन में अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड, कनाडा, इटली, जर्मनी और जापान शामिल हैं

PM Modi arrives at Abu Dhabi would be meeting the Crown Prince of Abu Dhabi
प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी पहुंचे - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय वार्ता के लिए आबूधाबी पहुंच गए हैं। जहां वह संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मुहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे। आज उन्हें यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिलेगा। इस दौरान वह क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर बात करेंगे। 

 
वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि अबू धाबी पहुंचा हूं। शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ वार्ता को लेकर आशान्वित हूं और भारत तथा यूएई के बीच मित्रता के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। यात्रा के दौरान आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना भी एजेंडे में होगा।’’ 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

प्रधानमंत्री मोदी ने उर्दू में भी ट्वीट किया है। 
 

बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी आबूधाबी मोदी की यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है। दो अन्य देशों में फ्रांस और बहरीन शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया था कि भारत-फ्रांस द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हो रहे हैं। अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के सफल समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी आबूधाबी के लिए रवाना हुए। 

संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा के दौरान मोदी अबूधाबी के क्राउन प्रिंस, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ पारस्परिक हितों के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करेंगे। वह विदेशों में कैशलेस लेनदेन के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए औपचारिक रूप से रूपे कार्ड भी जारी करेंगे।



इस यात्रा के दौरान वह यूएई सरकार द्वारा दिए जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ भी प्राप्त करेंगे। मोदी अबूधाबी के बाद बहरीन का दौरा करेंगे जहां वह सुल्तान शेख हमाद बिन ईसा अल खलीफा के साथ बातचीत करेंगे। 

वह खाड़ी क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिर श्रीनाथजी मंदिर के पुनर्विकास की औपचारिक शुरुआत के समय उपस्थित रहेंगे। इसके बाद वह जी-7 की बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को वापस फ्रांस जाएंगे।

यूएई में रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति और दूसरे महत्वपूर्ण नेताओं के साथ मुलाकात की। आज उन्होंने भारतीय समुदाय को भी संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा। 

इस बार फ्रांस के बियारित्ज में इस सम्मेलन का 45वां संस्करण होने जा रहा है। इसमें दुनिया के टॉप नेताओं के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। जी-7 दुनिया के सात सबसे विकसित और औद्योगिक महाशक्तियों का संगठन है। 

इसे ग्रुप ऑफ सेवेन (जी-7) के नाम से भी जाना जाता है। इस संगठन में अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड, कनाडा, इटली, जर्मनी और जापान शामिल हैं। जी7 शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ भी प्रतिनिधित्व करता है।

बहरीन में कृष्ण मंदिर के पुनर्निर्माण का शुभारंभ करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहरीन के दौरे पर राजधानी मनामा में 200 साल पुराने भगवान श्रीकृष्ण मंदिर के पुनर्निर्माण परियोजना का शनिवार को शुभारंभ करेंगे। इस परियोजना पर 42 लाख डॉलर की लागत आएगी। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बहरीन पहुंचेंगे। 

वह मनामा में विशेष समारोह में श्रीनाथजी (श्री कृष्ण) मंदिर के पुनर्निर्माण परियोजना का शुभारंभ करेंगे। मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। इस दौरान वह बहरीन के शासक शेख हमद बिन इसा अल खलीफा और अन्य नेताओं से भी मिलेंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि बहरीन में प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत होगी। 

खाड़ी क्षेत्र में भगवान श्रीनाथजी सहित पुराने मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष समारोह में उपस्थित रहना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।’ थट्टाई हिंदू सौदागर समुदाय के अध्यक्ष बॉब ठाकेर ने कहा कि मंदिर का नवनिर्मित ढांचा 45,000 वर्ग फुट में होगा और इसके 80 फीसदी हिस्से में कहीं अधिक श्रद्धालुओं के लिए जगह होगी। मंदिर से लगा एक ज्ञान केंद्र और एक संग्रहालय भी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed