scorecardresearch
 

अमित शाह बोले- वैश्विक मंदी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रही मोदी सरकार

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लचीली, वैश्विक मंदी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज की घोषणाएं बताती हैं कि मोदी 2.0 भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

अर्थव्यवस्था पर जारी विपक्ष के हमले के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है. शाह ने कहा कि सरकार ने विकास को प्राथमिकता देते हुए आर्थिक मोर्चे पर अच्छा काम किया है.

बीजेपी अध्यक्ष ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लचीली, वैश्विक मंदी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज की घोषणाएं बताती हैं कि मोदी 2.0 भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भारत अभी भी दुनिया में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बनी हुई है. उन्होंने कहा कि वैश्विक विकास दर भी नीचे जा रही है और अब दुनिया की संशोधित विकास दर 3.2 फीसदी है. भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की विकास दर अभी भी दूसरों से ज्यादा है.

Advertisement

सीतारमण ने कहा कि वैश्विक व्यापार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है. उन्होंने उद्योग जगत को दिलासा देते हुए कहा कि सरकार वेल्थ क्रियेटर्स (पूंजीपतियों) का सम्मान करती है और हड़बड़ी में ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा, जिससे उनको नुकसान हो.

निर्मला सीतारमण ने कहा, ऐसा नहीं है कि मंदी की समस्या सिर्फ भारत के लिए है बल्कि दुनिया के बाकी देश भी इस समय मंदी का सामना कर रहे हैं. चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर की वजह से मंदी की समस्या सामने आ रही है लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था दूसरे देशों के मुकाबले काफी बेहतर हुई है.

Advertisement
Advertisement