scorecardresearch
 

राज ठाकरे की पेशी के बाद मनसे ने किया सवाल- ED का साइनबोर्ड मराठी में क्यों नहीं?

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने अब ईडी दफ्तर के बाहर हिन्दी-अंग्रेज़ी का साइनबोर्ड लगे होने पर आपत्ति दर्ज़ कराई है. बॉम्बे शॉप्स एंड इस्टेबलिशमेंट्स एक्ट 1948 के मुताबिक किसी भी पब्लिक या प्राइवेट दफ्तर के बाहर मराठी में साइनबोर्ड लिखा होना चाहिए.

Advertisement
X
मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय का दफ्तर
मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय का दफ्तर

  • महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की साइन बोर्ड पर आपत्ति
  • साइन बोर्ड पर हिंदी और अंग्रेजी में लिखा नाम
  • नियम के मुताबिक ऐसा करना कानूनी रूप से गलत
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को गुरुवार को अपने ही अंदाज में जवाब दिया. गुरुवार को पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे से केंद्रीय एजेंसी ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी. शुक्रवार को महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने ईडी दफ्तर के बाहर लगे साइन बोर्ड पर आपत्ति जताई. बृहन्नमुंबई महानगर पालिका(बीएमसी) के कानून के मुताबिक साइनबोर्ड में मराठी में नाम लिखा होना ज़रूरी है. लेकिन प्रवर्तन निदेशालय के साइनबोर्ड पर सिर्फ़ अंग्रेज़ी और हिन्दी में नाम लिखा है.    

गुरुवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे को ईडी ने कोहिनूर सीटीएनएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में IL एंड FS  की ओर से कर्ज और इक्विटी निवेश के तौर पर 450 करोड़ रुपए लगाने में कथित तौर पर हुई अनियमितताओं के सिलसिले में बुलाया था.

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने अब ईडी दफ्तर के बाहर हिन्दी-अंग्रेज़ी का साइनबोर्ड लगे होने पर आपत्ति दर्ज़ कराई है. बॉम्बे शॉप्स एंड इस्टेबलिशमेंट्स एक्ट 1948 के मुताबिक किसी भी पब्लिक या प्राइवेट दफ्तर के बाहर मराठी में साइनबोर्ड लिखा होना चाहिए. नियम का अनुपालन ना होने पर एक हज़ार से लेकर पांच हज़ार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.   

Advertisement

मनसे डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराएगा और शिकायत की प्रति मुंबई में ईडी दफ्तर को भेजी जाएगी. मनसे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस शिकायत के बारे में जानकारी दी है.

पार्टी के नेता संदीप देशपांडे ने इंडिया टुडे से कहा, 'ज़मीन का क़ानून कहता है कि स्थानीय भाषाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. हम उनके नोटिस में ये बात ला रहे हैं कि वो मराठी साइनबोर्डों के नियम को नहीं मान रहे हैं. ईडी चाहता है कि सभी क़ानून का पालन करें,  तो वो दूसरों को उपदेश देने से पहले खुद इसे माने.'

Advertisement
Advertisement