scorecardresearch
 

विपक्ष के 9 नेताओं के साथ आज श्रीनगर जाएंगे राहुल गांधी, लोगों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जाएंगे. राहुल के साथ विपक्षी दल के 9 नेता भी श्रीनगर जाएंगे. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार जम्मू कश्मीर के लिए रवाना होंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

  • जम्मू कश्मीर जाएंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
  • विपक्ष के 9 नेताओं के साथ राहुल जाएंगे श्रीनगर
  • अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पहली बार JK जाएंगे राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जाएंगे. राहुल के साथ विपक्षी दल के 9 नेता भी श्रीनगर जाएंगे. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार जम्मू कश्मीर के लिए रवाना होंगे.

इस दौरान राहुल समेत सभी नेता वहां पर हालात का जायजा लेंगे और स्थानीय नेताओं के अलावा लोगों से मुलाकात करेंगे. कल विपक्षी दल के नेताओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, सीपीआई के डी राजा, सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी, डीएम रे टी शिवा, एनसीपी के माजिद मेमन, आरजेडी के मनोज झा शामिल हैं.

इससे पहले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी को कश्मीर आने का न्योता दिया था. जिसके बाद राहुल गांधी कल श्रीनगर जाने वाले हैं. राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के कश्मीर बुलाने के प्रस्ताव पर जवाब दिया था.

राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्षी नेताओं के दल को जम्मू कश्मीर जाने की इजाजत दी जाए. उन्होंने कहा था कि इस दौरान दल के नेताओं को लोगों से मिलने का मौका दिया जाए. राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक को संबोधित करते हुए ट्वीट किया कि वो विपक्ष के नेताओं के साथ जम्मू कश्मीर और लद्दाख आने के निमंत्रण को स्वीकार करना चाहते हैं.

Advertisement

गुलाम नबी दो बार वापस लौटे

इससे पहले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी कश्मीर के हालात को लेकर झूठ बोल रहे हैं. वहीं अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद दो बार जम्मू कश्मीर जा चुके हैं, लेकिन उन्हें पहली बार श्रीनगर एयरपोर्ट से तो दूसरी बार जम्मू एयरपोर्ट से वापस दिल्ली लौटना पड़ा था.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और संचार सेवाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर रहा है.

Advertisement
Advertisement