scorecardresearch
 

देश के इन 6 हवाई अड्डों पर एअर इंडिया को नहीं मिल पाएगा ईंधन

एयरलाइन अधिकारियों ने कहा कि मुद्दे को सुलझाने के लिए ओएमसीज के साथ बातचीत जारी है और एयर इंडिया ने पहले ही एकमुश्त 60 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है.

Advertisement
X
6 हवाई अड्डों पर नहीं मिलेगा एअर इंडिया को ईंधन (तस्वीर-IANS)
6 हवाई अड्डों पर नहीं मिलेगा एअर इंडिया को ईंधन (तस्वीर-IANS)

  • एअर इंडिया को 6 हवाई अड्डों पर नहीं मिलेगा तेल
  • एअर इंडिया ने नहीं चुकाया तेल का दाम
  • अधिकारी सुलझा रहे हैं मामला

सरकारी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया को देश के 6 हवाई अड्डों पर ईंधन नहीं मिल पाएगा. कोच्चि, पुणे, पटना, रांची, विशाखापत्तनम और मोहाली एयरपोर्ट पर एअर इंडिया को ईंधन की सप्लाई रोक दी गई है. ऐसा बकाए का भुगतान नहीं मिलने के कारण किया गया है.

एयरलाइन अधिकारियों के मुताबिक, मुद्दे को सुलझाने के लिए ओएमसीज के साथ बातचीत जारी है और एयर इंडिया ने पहले ही एकमुश्त 60 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है.

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम ओएमसीज के साथ चर्चा में जुटे हैं, ताकि मुद्दे का समाधान हो. इसके अतिरिक्त हमने पिछले बकाए और आज के भुगतान के लिए 60 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है.'

अधिकारी ने कहा कि विमानों को पर्याप्त ईधन भरकर उड़ानों के लिए भेजा गया है, ताकि परिचालन प्रभावित ना हो.

Advertisement
Advertisement