टेस्ट क्रिकेट में धोनी का रिकार्ड ख़तरे में?

  • आदेश कुमार गुप्त
  • खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
विराट कोहली जीत का जश्न मनाते

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, विराट कोहली जीत का जश्न मनाते

शायद ही किसी ने सोचा होगा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज़ होते ही पांच दिन का बोर करने वाला क्रिकेट रोमांच की हदे पार कर जाएगा और अक्सर खाली दिखने वाले स्टेडियम अंतिम गेंद तक दर्शकों को सीट से चिपकने को मजबूर कर देंगे.

इसका सबूत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सिरीज़ के शुरूआती दोनो मैच में देखने को मिला.

ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के प्रतिबंध के बाद टेस्ट सिरीज़ में वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ के दोनो पारियों में बनाए गए शतक और उसके बाद नाथन लियन की

घातक गेंदबाज़ी के दम पर इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में मात दी. वह भी तब जब पहले दिन बारिश के कारण केवल दो ओवर का खेल हुआ.

इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद ड्रा रहा.

लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी घायल या चोटिल खिलाड़ी की जगह अतिरिक्त बल्लेबाज़ मैदान पर उतरा.

जोफ्रा आर्चर के बाउंसर से घायल स्टीव स्मिथ

इमेज स्रोत, PA Media

इमेज कैप्शन, जोफ्रा आर्चर के बाउंसर से घायल स्टीव स्मिथ

दरअसल दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर घायल हो गए और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने नही उतरे. उनकी जगह मार्नस लाबूशैंगे मैदान में उतरे और 59 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहे.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

इसके अलावा जब ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट 149 रन पर गिर चुके थे तब मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रहे ट्रेविस हैड और पैट कमिंस को छह-सात नज़दीकी फील्डर्स ने घेर रखा था जो टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम देखा जाता है.

शायद बॉडी लाइन बाउंसर और फिरकी गेंदबाज़ी के साथ-साथ दम लगाते फील्डर्स और खूंटा गाड़कर खेलते बल्लेबाज़ो का दौर एक बार फिर आने वाला है.

इसी बीच, भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच दो टेस्ट मैच की सिरीज़ गुरूवार से शुरू होने जा रही हैं. इसका पहला टेस्ट मैच सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगा में खेला जाएगा.

इससे पहले भारत ने वेस्ट इंडीज़ से टी-20 और एकदिवसीय सिरीज़ बेहद आराम से अपने नाम की.

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच आज तक 23 टेस्ट सिरीज़ खेली गई है जिसमें से वेस्ट इंडीज़ ने 12 और भारत ने 9 टेस्ट सिरीज़ जीती है.

अगर भारत इस बार भी टेस्ट सिरीज़ जीतता है तो विराट कोहली भारत के पहले ऐसे कप्तान होंगे जो दो बार वेस्ट इंडीज़ में जीतने में कामयाब रहे.

इसके अलावा विराट कोहली एक कप्तान के रूप में सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने के महेंद्र सिंह धोनी के रिकार्ड को बराबर करने के बेहद क़रीब है.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 60 टेस्ट मैच में 27 में जीत हासिल की. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 46 टेस्ट मैच में से 26 जीते है.

महेंद्र सिंह धोनी राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के साथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, महेंद्र सिंह धोनी राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के साथ

इस बार टेस्ट सिरीज़ जीतने के मायने बेहद अलग होंगे क्योंकि अब सभी देशों के टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.

नौ देश दो साल तकविश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा बनकर ख़िताब के लिए अपना दावा पेश करेंगे. वैसे फिलहाल भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नम्बर एक पर

मौजूद है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र में नौ देश ऑस्ट्रेलिया, भारत बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज़, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका अपनी चुनौती पेश करेंगे.

इसके तहत कुल 71 मैच खेले जाएंगे. इसकी दो शीर्ष टीमें जून 2021 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में भिड़ेंगी.

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों के आधार पर दो टेस्ट मैच की सिरीज़ में टेस्ट मैच जीतने पर 60, ड्रा रहने पर 20 और टाई रहने पर 30 अंक मिलेंगे. हारने पर कोई अंक नही मिलेगा.

तीन मैचो की सिरीज़ में जीतने पर 40 ड्रा रहने पर 13.3 और टाई मैच रहने पर 20 अंक मिलेंगे.

चार मैचो की सिरीज़ में जीतने पर 40, ड्रा कराने पर 10 और टाई रहने पर 15 और पांच मैचो की सिरीज़ में जीतने पर 24 ड्रा रहने पर 8 और टाई रहने पर 15 अंक मिलेंगे. हारने पर कोई अंक नही मिलेगा. इससे टेस्ट सिरीज़ नीरस नही होगी.

जेसन होल्डर वेस्ट इंडीज़ के कप्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जेसन होल्डर वेस्ट इंडीज़ के कप्तान

अब भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच होने वाली टेस्ट सिरीज़ में देखते है कि दोनो टीमों के स्पिनर और तेज़ गेंदबाज़ कितना कमाल और घमाल मचाते है. वैसे वेस्ट

इंडीज़ का वह दौर बीत चुका है जब माइकल होल्डिंग, एंडी रॉबर्टस, पैट्रिक पीटरसन, जूलियन या ऐम्ब्रोस जैसे ख़तकरनाक गेंदबाज़ उसके पास थे.

दूसरी तरफ भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के दम पर बेहद दमदार नज़र आती है.

भारत के पास जसप्रीत बुमराह, बेहद अनुभवी इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के रूप में तेज़ गेंदबाज़ है. इसके अलावा आर अश्विन, रविंद्र जडेजा जैसी पुरानी और आज़माई स्पिन जोडी है तो इन्हे चुनौती देते कुलदीप यादव भी है.

विकेट कीपिंग में भी युवा ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा है.

चेतेश्वर पुजारा

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, चेतेश्वर पुजारा

अभ्यास मैच में चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाकर दिखाया कि टेस्ट क्रिकेट में वह सबसे अधिक भरोसेमंद बल्लेबाज़ है. मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मेलबर्न और सिडनी में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर लगातार तीन तूफानी पारी खेलकर ख़ूब सुर्खिया बटोरी. उन्होंने 76-42 और 77 रन की पारी खेली.

अब देखना है कि क्या मयंक अग्रवाल केएल राहुल के साथ पारी की शुरूआत करेंगे या फिर रोहित शर्मा को केएल राहुल के साथ मौक़ा मिलता है.

इनके अलावा ख़ुद कप्तान विराट कोहली, हनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे भी दमदार बल्लेबाज़ है.

विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ एकदिवसीय सिरीज़ में लगातार दो शतक जमाए लेकिन विश्व कप में पांच शतक बनाने वाले रोहित शर्मा का बल्ला थोड़ा खामोश रहा.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, AFP/getty images

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा

रही बात वेस्ट इंडीज़ की तो उसके कप्तान जेसन होल्डर ने अपनी बिखरी टीम के सहारे पिछले साल श्रीलंका को तीन टेस्ट मैच की सिरीज़ में 2-0 से रोका और

उसके बाद बांग्लादेश से टेस्ट सिरीज़ 2-0 से जीती. वेस्ट इंडीज़ ने इसके अलावा इसी साल इंग्लैंड को उसी के घर में तीन मैच की सिरीज़ में 2-1 से हराकर तहलका मचाया.

जेसन होल्डर अलावा टीम में क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, डेरेव ब्रावो, कोमो पॉल और कीमर रोच जैसे जाने-पहचाने चेहरे शामिल है.

अब पहले टेस्ट मैच का परिणाम बताएगा कि कभी दुनिया की क्रिकेट पर एकछत्र राज करने वाली वेस्ट इंडीज़ भारतीय टीम को कितनी टक्कर दे पाती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)