लगातार 3 दिन हुई बारिश ने आउटर दिल्ली के किरारी नगर में अगर नगर एरिया के लोगों को नर्क में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। बताया जा रहा है कि यहां पानी घरों में घुस गया है, जिसके चलते लोगों को अपना आशियाना छोड़ना पड़ रहा है। वहीं, 2 ब्लॉक में हालात ऐसे हैं कि रोजमर्रा के काम निपटाने के लिए लोगों को नाव का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बारिश का पानी घरों में घुस गया है। ऐसे में लोगों ने या तो अपने आशियाने छोड़ दिए हैं या वे ऊपरी मंजिल पर शिफ्ट हो गए हैं। सरकारी एजेंसियों का दावा था कि उन्होंने मॉनसून के लिए पूरी तैयारी कर रखी है, लेकिन जलभराव ने इसकी पोल खोल दी।

इलाके में रहने वाले मनोज सिंह ने बताया कि उनके घर में घुटने तक पानी भरा हुआ है। ऐसे में उनके परिवार को किराए पर दूसरा मकान लेना पड़ गया है। उन्होंने बताया कि मेरे पिता बीमार हैं और मकान में ऊपरी मंजिल भी नहीं बनी हुई है। ऐसे में जब घर के अंदर पानी भरा तो दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ गया ।

National Hindi News, 21 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

स्थानीय रेजिडेंट भारती भी ऐसी ही दिक्कत का सामना कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के 6 अन्य सदस्यों के मकान की ऊपरी मंजिल पर बने इकलौते कमरे में वक्त काट रही हैं। एक सड़क हादसे में घायल हुए उनके पति का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। वह चल-फिर नहीं सकते हैं, लेकिन भारती जब कैब बुलाती हैं तो ड्राइवर इलाके में आने से मना कर देता है।

इंडियन एक्सप्रेस ने इलाके के करीब 30 घरों का दौरा किया। सभी घरों में गंदा पानी भरा मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके के करीब 300 घरों में पानी भर गया है। लोगों को डर है कि स्कूल जाते वक्त उनके बच्चे गंभीर बीमारियों की चपेट में न आ जाएं।

Bihar News Today, 21 August 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें

इलाके की पार्षद पूनम पाराशर का कहना है ब्लॉक ई और एफ में बाजार आने-जाने के लिए नाव का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने बताया कि नॉर्थ एमसीडी के इंजीनियरों को इलाके से पानी निकालने के लिए कहा गया है, लेकिन वह काफी धीमी गति से काम कर रहे हैं। किरारी के अगर नगर में सीवर लाइन नहीं है। आम आदमी पार्टी लगातार नई सीवर लाइन डालने की घोषणा कर रही है, लेकिन हकीकत सबके सामने है।

[bc_video video_id=”6058362281001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इलाके के विधायक रितुराज गोविंद ने बताया कि दिल्ली सरकार ने इलाके में सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। कुछ ब्लॉक में काम पूरा हो चुका है। वहीं, कई ब्लॉक में कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आचार संहिता लगने से काम पर असर पड़ा। उम्मीद है कि इस साल सीवर लाइन का काम पूरा हो जाएगा।