कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस भयंकर मंदी पर सरकार की चुप्पी खतरनाक है. उन्होंने सवाल किया कि इस स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है? प्रियंका ने ट्वीट किया-सरकार की घोर चुप्पी खतरनाक है। कंपनियों का काम चौपट है। लोगों को काम से निकाला जा रहा है, भाजपा सरकार मौन है। आखिर देश में इस भयंकर मंदी का जिम्मेदार कौन है? इससे पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि देश का आम नागरिक भाजपा सरकार के शीर्ष नेताओं से, वित्त मंत्री से इस भयंकर मंदी पर भी कुछ सुनना चाहता है। प्रियंका ने अखबारों में छपी कुछ खबरें भी शेयर कीं, जिसके मुताबिक वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है और आॅटो क्षेत्र में 10 लाख से अधिक लोगों की नौकरी जाने का खतरा है तथा कई कंपनियों ने छंटनी शुरू कर दी है।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को अर्थव्यवस्था की सेहत के 10 मानकों का हवाला देकर कहा कि देश में एक प्रकार से आर्थिक आपात काल की स्थिति है। ऑटोमोबाइल सेक्टर की हालत खराब है और विभिन्न कंपनियों ने अपने यहां से घोषित तौर पर कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है।

[bc_video video_id=”6074395743001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

ढाई से अन्य उद्योगों को चलाना वाला रीयल एस्टेट की हालत चिंताजनक है और देश के 30 शहरों में लाखों की संख्या में बनकर खड़े मकानों का कोई खरीदार नहीं मिल रहा। सिंघवी ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में गिरावट, रुपए की खराब हालत और सकल घरेलू उत्पाद की खराब दर का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से जानना चाहा कि आखिर उसने अर्थव्यवस्था की बिगड़ती हालत को सुधारने के लिए क्या कदम उठाए हैं।