वाराणसी में पेयजल योजना में करोड़ों रुपए की भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडलायुक्तदीपम अग्रवाल ने पेयजल परियोजना की अलग-अलग तीन स्तरों पर जांच नगर आयुक्तकी अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी से कराई। इसके बाद जल निगम के एमडी विकास गोठवाल ने खुद बनारस आकर पेयजल परियोजना की घपले वाली पत्रावली देखी और कई अभियंताओं का बयान दर्ज किए। इस जांच में जल निगम की ऑडिट कमेटी भी शामिल हुई। तीनों जांच रिपोर्ट में अभियंताओं को दोषी ठहराया गया।  पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर में बनाए गए निर्माणाधीन पेयजल टंकी में भी भ्रष्टाचार पाए जाने पर आयुक्तको जांच करने के लिए आदेश दिए थे तथा मुकदमा भी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

नगर विकास विभाग ने वाराणसी में 227.21 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजना में धांधली पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस अभियंताओं को निलंबित कर दिया। नगर आयुक्तआशुतोष लिवेली ने सोमवार को बताया कि जल निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक एके श्रीवास्तव समेत 13 सेवानिवृत्त अभियंताओं से धांधली की रकम की वसूली पेंशन से की जाएगी।

इसके साथ ही पूर्व एमडी समेत तीन अभियंताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिए गए हैं तथा 125 ठेकादारों को काली सूची में डाल दिया गया है। नगर विकास के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। वाराणसी स्टेशन पर टीसी ने यात्री को पिटने पर हुआ बेहोश : वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार की सायंकाल टीसी ने एक यात्री को बुरी तरह पिटाई की, जिसस वो बेहोश हो कर गिर पड़ा।

इस घटना से प्लेटफार्म नंबर पांच पर अफरातफरी मंच गई। मौके पर जीआरपी व आरपीएफ पहुंच कर घटना की जानकारी ली। लेकिन टीसी द्वारा यात्री को पीट कर घायल कर दिए जाने के मामले का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। स्टेशन निदेशक आनंद मोहन सिंह ने सोमवार को बताया कि मामले की जांच कि जा रही है घायल यात्री की इलाज कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि यात्री के पास टिकट होने के बावजूद पीटा जाना जांच का विषय है। इस घटना में चेकिंग स्टाफ की संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी कारईवाई की जाएगी।

चिकित्सक को मारी गोली, बदमाश गिरफ्तार : जंसा थाना क्षेत्र के हाथी बाजार स्थित एक चिकित्सक को बदमाशों ने निशुल्क इलाज न करने से मना करने पर शनिवार की रात गोली मार दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामले की जांच करने में जुट गए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौहानेपुर के पास से बदमाश नवनीत सिंह उर्फ राजा बाबू को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्ततमंचा व कारतूस बरामद किया। बदमाश जंसा थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव का निवासी है। पुलिस ने बताया कि बंगाली डॉक्टर आशुतोष कुमार राय को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली डॉक्टर की कंधे को छूती हुई निकल गई थी। पुलिस ने आरोपी ते खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।