दुनिया
  • text

PRESENTS

home / photo gallery / world / चीन की चेतावनी के बावजूद हांगकांग में प्रदर्शन तेज, अमेरिका ने दी बड़ी धमकी

चीन की चेतावनी के बावजूद हांगकांग में प्रदर्शन तेज, अमेरिका ने दी बड़ी धमकी

हांगकांग (Hong Kong) के विक्टोरिया पार्क (Victoria Park) में रविवार को लोकतंत्र के समर्थक प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

01
google

दुनिया के सबसे बड़े और खूबसूरत शहरों में से एक हांगकांग (Hong Kong) में इन दिनों हिंसा (Violence) बढ़ती जा रही है. हांगकांग के विक्टोरिया पार्क (Victoria Park) में रविवार को लोकतंत्र के समर्थक प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

02
google

इसी बीच खबर है कि चीन ने हांगकांग बॉर्डर पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है. चीन की इस हरकत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. डोनाल्ड ट्रंप ने अब चीन को धमकी देते हुए कहा है कि अगर प्रदर्शनकारियों पर तियानमेन स्क्वायर जैसी कार्रवाई हुई तो दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

03
google

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं के आह्वान पर रविवार को लाखों लोगों ने एक पार्क से मार्च निकाला और प्रमुख सड़क को जाम कर दिया. इस पार्क में बड़े पैमाने पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी हर सप्ताहांत में अपनी नियमित गतिविधियों को अंजाम देते हैं. आयोजकों ने बताया कि उन्हें मार्च के शांतिपूर्ण होने की उम्मीद है.

04
google

आयोजक बोनी लेउंग ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि प्रदर्शनकारी कोई अराजक स्थिति उत्पन्न नहीं करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि हम दुनिया को दिखा देंगे कि हांगकांग के लोग पूरी तरह शांतिपूर्ण भी हो सकते हैं.

05
google

मार्च में शामिल 28 वर्षीय अकाउंटेंट किकी मा ने कहा, शांति आज की प्राथमिकता है. हम सरकार को दिखाना चाहते हैं कि हम उनके जैसे नहीं है. पुलिस ने रैली के लिए अनुमति दी थी लेकिन मार्च के लिए नहीं.

06
google

गौरलतब है कि हांगकांग के लोकतंत्र कार्यकर्ताओं ने बीजिंग की चेतावनी के बावजूद रविवार को व्यापक स्तर पर रैली निकालने की योजना बनाई थी. पिछले 10 हफ्तों से चल रहे प्रदर्शनों ने इस अंतरराष्ट्रीय आर्थिक केंद्र को संकट में डाल दिया है.

07
google

उधर चीन के वामपंथी शासन ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है और हिंसक प्रदर्शनकारियों के कदमों को 'आतंकवादी की तरह' करार दिया है. ट्रंप ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था कि, 'हमारी इंटेलिजेंस ने बताया है कि चीन की सरकार हांगकांग की सीमा की ओर सेना बढ़ा रही है. सभी लोग शांत और सुरक्षित रहें.'

फोटो
  • google
    00

    चीन की चेतावनी के बावजूद हांगकांग में प्रदर्शन तेज, अमेरिका ने दी बड़ी धमकी

    दुनिया के सबसे बड़े और खूबसूरत शहरों में से एक हांगकांग (Hong Kong) में इन दिनों हिंसा (Violence) बढ़ती जा रही है. हांगकांग के विक्टोरिया पार्क (Victoria Park) में रविवार को लोकतंत्र के समर्थक प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

    MORE
    GALLERIES