world
  • text

PRESENTS

sponser-logo
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की गीदड़भभकी, कहा- कश्मीर पर परमाणु युद्ध का खतरा
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / दुनिया / पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की गीदड़भभकी, कहा- कश्मीर पर परमाणु युद्ध का खतरा

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की गीदड़भभकी, कहा- कश्मीर पर परमाणु युद्ध का खतरा

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल गफूर ने कहा कि कश्मीर पर परमाणु युद्ध का खतरा है. (फाइल फोटो)
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल गफूर ने कहा कि कश्मीर पर परमाणु युद्ध का खतरा है. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान अपने विदेश ...अधिक पढ़ें

    भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को कहा कि भारत (India) अपनी 'नो फर्स्ट यूज' की परमाणु नीति (Nuclear Policy) की समीक्षा कर सकता है. शनिवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर (General Asif Gafoor) ने कहा कि कश्मीर (Kashmir) पर निश्चित रूप से परमाणु युद्ध का खतरा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल भारत के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

    वहीं पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी  (Mehmood Shah Qureshi) शनिवार को कहा कि पाकिस्तान अपने विदेशी कार्यालय में एक 'कश्मीर सेल' बनाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्य राजधानियों की पहचान की जाएगी और सभी दूतावासों में एक कश्मीर डेस्क बनाई जाएगी.

    रक्षा मंत्री के बयान के बाद आया पाक का ये जवाब
    पाकिस्तान का ये बयान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद आया है. बता दें शुक्रवार को रक्षा मंत्री ने पोखरण में कहा था, 'परमाणु आयुद्ध को लेकर अब तक हमारी नीति 'पहले इस्तेमाल न करने' की रही है. अब भविष्य में क्या होता है, यह उस वक्त के हालात पर निर्भर करता है.' राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद पाकिस्तान की झुंझलाहट और बढ़ गई है, जिसके बाद उसने कहा है कि कश्मीर पर परमाणु युद्ध का खतरा है.

    भारत सरकार के कदम से बौखलाया हुआ है पाक
    गौरतलब है कि देश की मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने और राज्य का विभाजन करने से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. अपनी इस बौखलाहट को के चलते वह दुनिया भर से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहा है लेकिन उसे हर तरफ से निराशा के अलावा और कुछ हाथ नहीं लग रहा. दुनिया के बड़े देश अमेरिका, चीन और रूस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं इसी के चलते पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को लगातार अपने बयानों से ज़ाहिर कर रहा है.

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्टर ने खुद को बताया ISI एजेंट, इमरान खान के हैं करीबी

    Tags: Article 370, Jammu and kashmir, Pakistan, Rajnath Singh