जानें JBL के इन नए ईयरबड्स की खास बातें... Technology RE
JBL C115 ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इन ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन है और इन्हें स्लीक चार्जिंग केस के साथ उतारा गया है. इस डिवाइस की सबसे खास बात ये है कि यूजर्स को केस के साथ टोटल 21 घंटे की बैटरी मिलेगी.
2/5नए JBL C115 TWS ईयरबड्स की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. इस ऑडियो को ग्राहक Amazon इंडिया से खरीद सकते हैं. ग्राहकों के पास इसके लिए ब्लैक, मिंट, रेड और वाइट कलर का ऑप्शन होगा. इन बड्स के साथ नो-कॉस्ट EMI, ऐमेजन पे लैटर कैशबैक और 1 साल तक हंगामा म्यूजिक सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
3/5JBL C115 TWS ईयरबड्स के फीचर्सइन बड्स में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ 5.8mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. म्यूजिक और कॉलिंग के लिए इसका इस्तेमाल मोनो या स्टीरियो दोनों ही मोड्स में किया जा सकता है. इन इन-ईयर डिजाइन वाले बड्स के साथ ग्राहकों को बॉक्स में तीन साइज वाले ईयर टिप्स मिलेंगे.
4/5JBL के इन नए ईयरबड्स में 6 घंटे की बैटरी मिलेगी, वहीं केस के साथ 15 घंटे की एडिशनल बैटरी यूजर्स को मिलेगी. यानी यूजर्स को टोटल 21 घंटे की बैटरी लाइफ यहां मिलेगी. 5/5 और पढो: आज तक »
26 फीट लंबी सुरंग खोदकर उड़ाई चांदी, चोरी के लिए खरीदा 97 लाख का प्लाट! देखें वारदात
जयपुर में चांदी की चोरी की अनोखी वारदात सामने आई है. चोरों की चांदी हो गई, जो शख्स लुटा, उसकी हालत खराब. क्या आपने कभी सुना है कि कोई शख्स चोरी की शिकायत दर्ज कराने थाने जाए, लेकिन वह यह न बता पाए कि उसे चोरी से कितने का नुकसान हुआ है? क्या आपने कभी सुना है कि चोर, चोरी करने से पहले करीब एक करोड़ रुपये निवेश करे? अंदाजा लगाना मुश्किल है कि जिस चोरी की प्लानिंग में 1 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर दिए जाएं, उसकी कीमत कितनी होगी. इसी पहेली को सुलझाने की जयपुर पुलिस कोशिश कर रही है. क्या है पूरा मामला? देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.