Please enable javascript.CWC Meeting,जम्मू-कश्मीर में लोग मर रहे हैं, प्रधानमंत्री देश को बताएं वहां क्या हो रहा है: राहुल गांधी - people are dying in jammu and kashmir government must give detail with transparency says rahul gandhi - Navbharat Times

जम्मू-कश्मीर में लोग मर रहे हैं, प्रधानमंत्री देश को बताएं वहां क्या हो रहा है: राहुल गांधी

नवभारतटाइम्स.कॉम | 11 Aug 2019, 08:09:37 AM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री से यह मांग की कि वह देश और जनता को बताएं कि वहां क्या हो रहा है। शनिवार रात को वह सीडब्लूसी की दूसरे दौर की बैठक के लिए आए। बैठक के बीच में बाहर आकर उन्होंने यह बात कही।

हाइलाइट्स

  • शनिवार देर रात तक जारी है कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, अध्यक्ष पद को लेकर सस्पेंस बरकरार
  • CWC की दूसरे दौर की बैठक बीच में छोड़ राहुल बोले- जम्मू-कश्मीर में लोग मर रहे, सरकार जवाब दे
  • राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बारे में कुछ खबरें आईं, जिसके बाद उन्हें CWC मीटिंग में बुलाया गया
  • राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से देश और जनता को जम्मू-कश्मीर के बारे में पारदर्शी तरीके से जानकारी देने की मांग की
कश्मीर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की खबरें फर्जी: सरकार
नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री से यह मांग की कि वह देश और जनता को बताएं कि वहां क्या हो रहा है। शनिवार रात को वह सीडब्लूसी की दूसरे दौर की बैठक के लिए आए। नए कांग्रेस अध्यक्ष के ऐलान से पहले CWC की बैठक चल ही रही थी कि रात करीब 10:25 बजे राहुल गांधी बाहर आए और पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर के बारे में कई खबरें आ रही हैं। वहां लोग मर रहे हैं। सरकार को वहां की स्थिति के बारे में जवाब देना चाहिए।
राहुल गांधी जब कांग्रेस मुख्यालय से बाहर आए तो सबको लगा कि शायद वह नए कांग्रेस अध्यक्ष के बारे में कोई जानकारी देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, 'मीटिंग के बीच में जम्मू-कश्मीर के बारे में खबरें आईं। इसीलिए मुझे सीडब्लूसी की बैठक में बुलाया गया। नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चर्चा को रोककर जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा हुई। वहां हालात बहुत खराब हैं। वहां लोग मर रहे हैं... सरकार को बताना चाहिए कि वहां की स्थिति कैसी है। पारदर्शिता के साथ प्रधानमंत्री और सरकार देश और जम्मू-कश्मीर के लोगों को बताए कि वहां की स्थिति कैसी है?'

पढ़ें: राहुल हटे तो सोनिया कांग्रेस की नई अध्यक्ष

राहुल गांधी के मीडिया से बात करने के थोड़ी देर बाद ही पार्टी ने सोनिया गांधी के अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान कर दिया। बता दें कि शनिवार दिन में सीडब्लूसी की पहले दौर की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि नया कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया में वह और उनकी मां सोनिया गांधी शामिल नहीं होंगी।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर