scorecardresearch
 

बाजार की मामूली बढ़त के साथ शुरुआत, निफ्टी 10,900 के स्‍तर के पार

बीते कारोबारी दिन बड़ी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को रिकवरी दिखी. हालांकि अब भी बाजार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है.

Advertisement
X
निफ्टी 10,900 के स्‍तर पर
निफ्टी 10,900 के स्‍तर पर

एक दिन पहले बड़ी गिरावट के साथ बंद होने के बाद भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को मामूली रिकवरी देखने को मिली. सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 100 अंकों से ज्‍यादा तेजी के साथ 36 हजार 800 के स्‍तर पर आ गया. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 30 अंक की बढ़त के साथ 10 हजार 900 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.

शुरुआती कारोबार में टाटा स्‍टील के शेयर 4 फीसदी तक टूट गए. इसी तरह ओएनजीसी, वेदांता, पावरग्रिड, एशियन पेंट, मारुति और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. वहीं शुरुआती मिनटों में अगर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एचसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, एयरटेल, यस बैंक और इन्‍फोसिस शामिल हैं. सबसे अधिक बढ़त एचसीएल में करीब 4 फीसदी की रही.

इस बीच रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 70.80 के स्तर पर खुला. इससे पहले बुधवार को रुपये में लगातार पांचवें दिन गिरावट देखी गई थी और डॉलर के मुकाबले यह 8 पैसा टूटकर 70.89 पर बंद हुआ. बता दें कि इन पांच दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपया 2.10 रुपये कमजोर हुआ है.

Advertisement

बुधवार को बाजार का हाल

इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 286.35 अंक लुढ़क कर 36 हजार 690 पर और निफ्टी 92.75 अंकों की गिरावट के साथ 10 हजार 855 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 37,104 के ऊपरी स्तर और 36,610 के निचले स्तर को छुआ. इसी तरह निफ्टी दिनभर के कारोबार में निफ्टी 10,975.65 के ऊपरी और 10,836 के निचले स्तर पर रहा. शेयर बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह रिजर्व बैंक के मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे रहे. दरअसल, आरबीआई ने भारत के जीडीपी अनुमान को सात फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है. इस वजह से बीते कारोबारी दिन निवेशकों का मनोबल टूटा.

Advertisement
Advertisement