जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर गौतम गंभीर बोले, 'हमने वह कर दिया जो कोई न कर सका'
Advertisement

जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर गौतम गंभीर बोले, 'हमने वह कर दिया जो कोई न कर सका'

खेल जगत ने जम्मू एवं कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है.

र्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने इसके लिए देश को बधाई दी है.

नई दिल्ली: खेल जगत ने जम्मू एवं कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने इसके लिए देश को बधाई दी है.

गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, "हमने वह कर दिया जो कोई न कर सका. हमने कश्मीर में भी तिरंगा लहरा दिया. जय हिंद. बधाई हो भारत, बधाई हो कश्मीर."

सुरेश रैना ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा, " अनुच्छेद 370 को हटाना ऐतिहासिक कदम है. आने वाला समय शांत और अधिक समावेशी होगा."

पूर्व क्रिकेटर कैफ ने लिखा, "यहां अब अधिक समावेशिता है, वहां शांति और अमन हो."

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, "अनुच्छेद 370 को हटाना सही और मजबूत कदम है. घाटी में हुए जानमाल के नुकसान पर किसी दिन फैसला होना था."

यह भी पढ़ें- कश्मीर मुद्दे पर 'दंगल गर्ल' का हरियाणवी अंदाज, कहा, 'लट्ठ गाड़ दिया...धुम्मा ठा दिया'

दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, "इस साहसिक कदम के लिए हम सरकार को बधाई देते हैं. यह जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश के हित में था."

महिला पहलवान गीता फोगाट ने लिखा, "स्वतंत्र भारत में एक ऐतिहासिक फैसला. अखंड भारत. भारत सरकार को इस ऐतिहासिक कदम के लिए धन्यवाद."

 

Trending news