खेल
  • text

PRESENTS

गौतम गंभीर ने खोया आपा, नवदीप सैनी को रोकने का इन 2 दिग्‍गजों पर लगाया आरोप

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / गौतम गंभीर ने खोया आपा, नवदीप सैनी को रोकने का इन 2 दिग्‍गजों पर लगाया आरोप

गौतम गंभीर ने खोया आपा, नवदीप सैनी को रोकने का इन 2 दिग्‍गजों पर लगाया आरोप

गौतम गंभीर.
गौतम गंभीर.

नवदीप सैनी ने अपने पहले अंतरराष्‍ट्रीय मैच में जबरदस्‍त शुरुआत की. अपने पहले ही ओवर में उन्‍होंने लगातार दो गेंदों पर न ...अधिक पढ़ें

    पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के इंडियन टीम की ओर से डेब्‍यू करने के बाद कड़ा ट्वीट किया. उन्‍होंने दिग्‍गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी और बल्‍लेबाज चेतन चौहान को सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनाई. सैनी ने अपने पहले अंतरराष्‍ट्रीय मैच में जबरदस्‍त शुरुआत की. अपने पहले ही ओवर में उन्‍होंने लगातार दो गेंदों पर निकोलस पूरन व शिमरॉन हेटमायर को आउट किया. सैनी ने इस साल आईपीएल से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उन्‍होंने अपनी पेस से नेशनल टीम की दावेदारी पेश की थी.

    बेदी-चौहान रहे निशाने पर
    गंभीर ने लिखा, 'इंडिया के लिए डेब्‍यू करने के लिए नवदीप सैनी को बधाई. अपनी पहली गेंद डालने से पहले ही आपने बिशन बेदी और चेतन चौहान के रूप में दो विकेट ले लिए थे. जिस खिलाड़ी के मैदान पर कदम रखने से पहले ही जिन्‍होंने उसके क्रिकेट करियर के खत्‍म होने की बात कह दी हो उस खिलाड़ी को डेब्‍यू करते हुए देखकर उनके होश उड़ गए. शर्म आनी चाहिए.'

    navdeep saini, gautam gambhir, navdeep saini debut, india vs west indies score, live ind vs wi, gambhir tweet, नवदीप सैनी, गौतम गंभीर, बिशन बेदी, चेतन चौहान, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, गंभीर ट्वीट
    गौतम गंभीर का ट्वीट.


    गंभीर ने लड़ी नवदीप की लड़ाई
    बता दें कि गंभीर ने नवदीप सैनी की काफी मदद की. शुरुआत में गंभीर ने ही नवदीप को क्रिकेट के जूते दिलाए थे. दिल्ली का ना होने की वजह से नवदीप को इस टीम से खेलने को लेकर दिक्कत आई. गंभीर ने चयनकर्ताओं से बातचीत की और बाहरी खिलाड़ी के तौर पर विचार किया गया.

    नवदीप ने दिल्ली एवं जिला क्रि‌केट संघ (डीडीसीए) से जुड़ी किसी भी क्रिकेट लीग में हिस्सा नहीं लिया था. इसके चलते काफी विवाद हुआ था. नवदीप को लेकर गंभीर अधिकारियों से भिड़ गए थे. बाद में गंभीर नवदीप को दिल्ली टीम में शामिल करने में सफल रहे.

    navdeep saini, gautam gambhir, navdeep saini debut, india vs west indies score, live ind vs wi, gambhir tweet, नवदीप सैनी, गौतम गंभीर, बिशन बेदी, चेतन चौहान, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, गंभीर ट्वीट
    नवदीप सैनी ने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट लिए. (AP Photo)


    सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए नवदीप
    नवदीप ने गंभीर के विश्वास को सही साबित करते हुए 2017-2018 के सीजन में कुल 34 विकेट लिए. घरेलू सत्र में उनके प्रदर्शन ने उनके लिए कई दरवाजे खोल दिए. 2017 में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका दौरे से पहले नवदीप को टीम इंडिया के नेट अभ्यास के लिए चुना गया. इसके बाद उन्हें अफगानिस्‍तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए चुना गया था.

    नवदीप सैनी के पास कभी जूते खरीदने के नहीं थे पैसे, अब टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू

    कोहली का अजीब फैसला! केएल राहुल को नहीं दी टीम में जगह

    Tags: Cricket news, Gautam gambhir, India National Cricket Team, Indian Cricket Team, Navdeep saini, Sports news