India Coronavirus Vaccination : वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 10 लाख पार, जानें- राज्यवार आंकड़े CoronavirusVaccine CoronaVirusUpdates COVID19
देश में चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 10 लाख के पार हो गई। देश में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी। इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए दो वैक्सीन को मंजूरी दी गई है।
देश में चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 10 लाख के पार हो गई। देश में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी। इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए दो वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। सीरम की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन को मंजूरी मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 22 जनवरी 2021, सुबह सात बजे तक लगभग 10.5 लाख लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान 4,049 सेशन में दो लाख 37 हजार 050 लोगों का टीकाकरण हुआ। अब तक कुल 18,167 सत्रों का आयोजन हुआ है। कर्नाटक में सबसे ज्यादा एक लाख 38 हजार 807 लोगों का टीकाकारण हुआ है।
कर्नाटक के बाद आंध्र प्रदेश में 1,15,365, ओडिशा में 1,13,623, तेलंगाना में 97,087, बिहार में 63,541, पश्चिम बंगाल में 53,988, महाराष्ट्र में 52,393, हरियाणा में 45,893, तमिलनाडु में 42,947, मध्य प्रदेश में 38,278, केरल में 35,173, गुजरात में 34,865, राजस्थान में 32,379, उत्तर प्रदेश में 22,644, छत्तीसगढ़ में 22,171, दिल्ली में 18,844 और पंजाब में 12,532 लोगों का टीकाकरण हुआ है।
यह भी पढ़ेंइसके अलावा झारखंड में 11,641, असम में 10,676, त्रिपुरा में 9,272, उत्तराखंड में 8,206, जम्मू और कश्मीर में 6,847, हिमाचल प्रदेश में 5,790, अरुणाचल प्रदेश में 4,682, नागालैंड में 3,187, मिजोरम में 2,537, मेघालय में 1,785, मणिपुर में 1,454, अंडमान और निकोबारा द्वीप में 1,032, पुदुचेरी में 759, सिक्किम में 773, चंडीगढ़ में 753, गोवा में 426, लक्षद्वीप में 369, लद्दाख में 240, दादरा और नगर हवेली में 184 और दमन और दीव 94 में लोगों का टीकाकरण हुआ है। headtopics.com
यह भी पढ़ें और पढो: Dainik jagran »
West Bengal में तेज हुई सियासत, TMC बनाम BJP की चुनावी लड़ाई बुआ-बेटी पर आई! देखें शंखनाद
बंगाल में अब बेटी बनाम बुआ की सियासत शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल में चुनाव का एलान हुआ तो सियासी घमासान तेज हो गया. चुनावी हिंसा से लेकर जंग बुआ और बेटी तक पहुंच गई है. ममता के खिलाफ बीजेपी ने 9 बेटियां उतारी हैं. बंगाल के चुनाव में महिला फैक्टर अहम होने वाला है. 8 फेस से चुनाव से दीदी को क्या है नुकसान. वहीं योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल दौरे से पहले आजतक से खास बात की है. जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में यूपी जैसा मॉडल लाने का दावा किया है. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
इस गुब्बारे बेचने वाले ने राम मन्दिर निर्माण मे सहयोग दिया ,इसे भी विख्यात कर दो .