राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी की पार्टी को मजबूत करने के लिए दे दना-दन कैंपेन्स लॉन्च कर रहे हैं। आम लोगों के लिए हेल्पलाइन और वेबसाइट लाने के चंद दिनों बाद शुक्रवार (दो अगस्त, 2019) को दीदी की पार्टी ने खास ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया। नए टि्वटर पेज और हैशटैग के साथ ‘अमार गोर्वो ममता’ (ममता मेरा गौरव) अभियान लोगों को टीएमसी सरकार की पिछली आठ सालों की उपलब्धियों और अच्छे कामों से लोगों को रू-ब-रू कराएगा।

टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने समाचार एंजेसी पीटीआई से कहा, “टि्वटर और अन्य सोशल प्लैटफॉर्म्स पर लोग अपने अनुभव साझा कर बता सकते हैं कि आखिर वह ममता बनर्जी पर किस वजह से गर्व करते हैं। वे अपने अनुभव ‘अमार गोर्वो ममता’ पर शेयर करेंगे। हम सभी को दीदी पर गौरव है और अब हम बाकी लोगों के भी अनुभव जानेंगे और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा करेंगे।”

एक हफ्ते पहले, पार्टी ने ‘दीदी के बोलो’ (दीदी को बताओ) नाम का प्लैटफॉर्म लॉन्च किया था, ताकि सूबे की जनता सीधे तौर पर सीएम तक अपनी समस्याएं पहुंचा सके। मालूम हो कि सीएम ममता को बंगाल में उनके समर्थक प्यार से दीदी भी बुलाते हैं।

यह किशोर द्वारा ममता के लिए शुरू किया गया पहला प्रोजेक्ट था, जिन्होंने 2021 में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बंगाल में टीएमसी का जनाधार मजबूत करने के लिए ममता की मदद की ठानी है। बता दें कि इस बार के आम चुनाव में प.बंगाल में ममता की पार्टी राज्य की 42 लोकसभा सीटों में महज 18 पर ही कब्जा जमा सकी, जबकि पिछले चुनाव में यह आंकड़ा अधिक था।

दीदी के बोलो कैंपेन की लॉन्चिंग के वक्त सीएम ने कहा था- अगले 100 दिनों में एक हजार से अधिक पार्टी नेता और कार्यकर्ता सूबे के 10 हजार गांवों तक जाएंगे, वहां दिन बिताएंगे और स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनने के साथ उनके हल की कोशिश भी करेंगे। लोग हमारी हेल्पलाइन और वेबसाइट के जरिए भी हमसे सीधे संपर्क कर अपनी शिकायतें दे सकते हैं।