scorecardresearch
 

SC जाएंगे अयोग्य करार दिए गए विधायक, BJP बोली- स्पीकर का फैसला अलोकतांत्रिक

अयोग्य करार दिए गए तीन विधायक रमेश जरकिहोली, महेश कुमथल्ली और आर. शंकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. इसके अलावा रविवार को अयोग्य करार दिए गए 14 विधायक भी सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो
सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो

कर्नाटक के विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने 17 विधायकों को अयोग्य करार दिया है. अयोग्य करार दिए गए विधायक अब स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. बता दें, स्पीकर ने 25 तारीख को तीन और रविवार को 14 विधायकों को अयोग्य करार दिया. इस बीच स्पीकर रमेश कुमार के फैसले को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक बताया है.

25 तारीख को अयोग्य करार दिए गए तीनों विधायक रमेश जरकिहोली, महेश कुमथल्ली और आर. शंकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. इसके अलावा रविवार को अयोग्य करार दिए गए 14 विधायक भी सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. अभी वे स्पीकर के आदेश की प्रति का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता एएस पाटिल नदहल्ली ने कहा कि 'स्पीकर का फैसला गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक है. विधायकों ने उनसे (स्पीकर) मुलाकात की और इस्तीफा दिया. उनके हस्ताक्षर स्वैच्छिक और वास्तविक थे. कर्नाटक की राजनीति के लिए यह एक काला दिन है.'

कर्नाटक प्रकरण पर बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने कहा, 'स्पीकर का फैसला असंवैधानिक है. यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है और देश में आज तक ऐसा गलत फैसला किसी ने नहीं लिया. स्पीकर ने ऐसा फैसला क्यों किया और किसके दबाव में फैसला लिया गया? हमारी किसी भी विधायक से बात नहीं हुई है.'

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, '14 विधायकों को अयोग्य करार देने के स्पीकर के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. स्पीकर का यह इमानदार फैसला देश के उन सभी जनप्रतिनिधियों के लिए एक संकेत होगा जो बीजेपी के जाल में फंस सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement