• Hindi News
  • National
  • TELANGANA: BHONGIR: Student Allegedly Kills Himself Over Losing Classroom Leader Election

क्लास लीडर इलेक्शन हारने के बाद कक्षा आठवीं के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या की: पुलिस

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।
  • भोंगिर के स्कूल में मैनेजमेंट ने क्लास लीडर के इलेक्शन करवाए थे
  • छात्र चरण (13) कक्षा की एक छात्रा से इस इलेक्शन में हार गया था
  • पुलिस के मुताबिक- गुरुवार शाम से लापता था, शुक्रवार दोपहर उसका शव मिला

हैदराबाद. तेलंगाना में भुवनगिरी जिले के रमन्नापेट में शुक्रवार को 8वीं में पढ़ने वाले एक छात्र का पटरी पर कटा हुआ शव मिला। पुलिस का दावा है कि छात्र चरण एक छात्रा से मॉनिटर का चुनाव हार गया था। लिहाजा, उसने अवसाद में आकर खुदकुशी कर ली।

 

डीसीपी नारायण रेड्डी ने कहा- वह गुरुवार से लापता था। चरण भोंगिर के कृष्णादेवी टैलेंट स्कूल में पढ़ता था। अगर छात्र के माता-पिता स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत करते हैं तो केस दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।

 

छात्र की मां विजयालक्ष्मी ने बताया- 16 जुलाई को उसके स्कूल में मॉनिटर के चुनाव हुए थे। वह पांच-छह वोट के अंतर से चुनाव हारा, इससे थोड़ा परेशान था। गुरुवार को स्कूल के बाद मैं उससे मिली थी। वह बहुत डल दिख रहा था। जब वह रात 8 बजे तक घर नहीं आया तो हमने उसकी खोज शुरू की थी।

    Top Cities