scorecardresearch
 

बाढ़ ने मचाई तबाही, NDRF ने 11800 लोगों को सुरक्षित निकाला

देश के कई हिस्सों में इस वक्त बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. वहीं, NDRF की टीमों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 11,800 लोगों को निकाला है. बचाव कार्य के अलावा, NDRF की टीमों ने विभिन्न राज्यों में 2400 से अधिक लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान की है.

Advertisement
X
बाढ़ (फाइल फोटो)
बाढ़ (फाइल फोटो)

देश के कई हिस्सों में इस वक्त बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. वहीं NDRF की टीमों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 11,800 लोगों को निकाला है. बचाव कार्य के अलावा NDRF की टीमों ने कई राज्यों में 2400 से अधिक लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान की है.

दरअसल बाढ़ के कारण इन दिनों देश में हालात काफी खराब है. लोगों के घरों के अंदर तक बाढ़ का पानी आ चुका है. जिसके कारण लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ क्षेत्रों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए NDRF की टीमों को तैनात कर दिया गया है. 23 राज्यों के 71 जगहों पर 84 टीमों को पहले से ही तैनात किया गया है, जबकि 40 टीमों को स्थायी रूप से 27 क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्रों (आरआरसी) में तैनात किया गया है.

आधे हिंदुस्तान में बाढ़ की विनाशलीला जारी है. देश के दो राज्यों बिहार और असम में बाढ़ की लहरें बर्बादी बनकर दौड़ रही हैं. यहां के कई जिलों में बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई हुई है. बिहार-असम में तो जैसे कुदरत का क्रोध भरपूर गरज रहा है. बिहार में बाढ़ के कारण अब तक 83 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 47 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement