• Hindi News
  • National
  • 27 Accused Deported From Abroad, 111 Arrested After Interpol Notice: Govt Tells RS

इंटरपोल के नोटिस के बाद 111 आरोपी गिरफ्तार हुए, 27 को भारत डिपोर्ट किया गया: सरकार

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी। - Dainik Bhaskar
गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी।
  • गृह राज्य मंत्री रेड्डी ने बताया कि इंटरपोल के नोटिस का मकसद, विदेश में छिपे व्यक्ति की लोकेशन लेना और उसे गिरफ्तार करना होता है
  • \'इस साल 15 जुलाई तक भारत ने 41 नोटिस जारी करने की अपील की, इंटरपोल ने इनमें से 32 जारी किए\'

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि इंटरपोल के नोटिस जारी करने के बाद 111 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं जबकि 27 को भारत लाया गया। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी के मुताबिक इंटरपोल द्वारा जारी किए गए रेड नोटिस का मकसद, विदेश में छिपे व्यक्ति की लोकेशन पता करना, उसे गिरफ्तार करना और उसके बारे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी को जानकारी देना होता है।

 

रेड्डी ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा- आंकड़ों के मुताबिक, इंटरपोल के नोटिस या प्रत्यपर्ण की अपील पर 2016 से 1 अप्रैल 2019 तक अन्य देशों से 27 आरोपियों को विभिन्न देशों से भारत लाया गया। 

 

2016 में सबसे ज्यादा 36 भगोड़े गिरफ्तार

सरकार के मुताबिक, 2016 में 36, 2017 में 35, 2018 में 24 और 1 अप्रैल 2019 तक 16 भगोड़े गिरफ्तार किए गए। सीबीआई ने इंटरपोल को 2016 में 91, 2017 में 94, 2018 में 123 नोटिस जारी करने की अपील की गई।इंटरपोल ने 2016 में 87, 2017 में 87 और 2018 में 76 रेड नोटिस जारी किए। इस साल 15 जुलाई तक भारत ने 41 नोटिस जारी करने की अपील की, इंटरपोल ने इनमें से 32 जारी किए।

    Top Cities