scorecardresearch
 
Advertisement

कर्नाटक LIVE: विश्वास मत से पहले गायब हुए कांग्रेस विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल

aajtak.in | 18 जुलाई 2019, 12:16 AM IST

कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घमासान पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. अदालत ने बागी विधायकों के इस्तीफे पर फैसला लेने के लिए स्पीकर को खुली छूट दी है. ऐसे में 18 जुलाई को कर्नाटक की विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. अब इसमें विधायकों को शामिल होना है या नहीं, ये फैसला उनपर ही निर्भर है. वहीं विश्वास मत से पहले कांग्रेस का एक विधायक गायब हो गया है. कांग्रेस नेता गायब विधायक श्रीमंत बालासाहेबको ढूंढ रहे हैं.

 

12:16 AM (4 वर्ष पहले)

सुधाकर बेंगलुरु वापस लौटे

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस के बागी विधायक सुधाकर बेंगलुरु वापस लौट आए हैं. उनके बेटी डेंगू के कारण बीमार हैं. सुधाकर गुरुवार को सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
10:25 PM (4 वर्ष पहले)

रिजॉर्ट से गायब हुए कांग्रेस विधायक

Posted by :- Devang Gautam
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के रिजॉर्ट से एक विधायक पिछले एक घंटे से गायब है. कांग्रेस नेता विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल को ढूंढ रहे हैं. उन्हें रात 8 बजे तक रिजॉर्ट में देखा गया थ.कांग्रेस के नेता एयरपोर्ट समेत हर जगह उनकी तलाश कर रहे हैं.
5:56 PM (4 वर्ष पहले)

देवगौड़ा से मिलने पहुंचे कुमारस्वामी

Posted by :- Devang Gautam
कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी जनता दल सेक्युलर (JDS) चीफ एचडी देवगौड़ा से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं.

5:06 PM (4 वर्ष पहले)

स्पीकर ने निर्दलीय विधायक को लिखा पत्र

Posted by :- Devang Gautam
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने निर्दलीय विधायक शंकर को एक लेटर लिखा है. ये पत्र शंकर के पत्र के जवाब में है. स्पीकर की ओर से पत्र में कहा गया है कि 14 जून को आपने (शंकर) एक पत्र लिखा कि आप अपनी KPJP पार्टी को कांग्रेस में विलय कर रहे हैं.  पत्र अंग्रेजी में है और इसका कोई दस्तावेज नहीं है. यदि आप इस विषय में समर्पित हैं तो आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें.
Advertisement
3:21 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



3:18 PM (4 वर्ष पहले)

अभिषेक मनु सिंघवी ने फैसले का किया स्वागत

Posted by :- Mohit Grover
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की है. तो वहीं अदालत में स्पीकर की पैरवी कर रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे अपनी जीत बताया है. उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला हमारी जीत है, अब स्पीकर पर निर्भर करता है कि वो क्या फैसला लेते हैं. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारी जीत है, कुछ लोगों के लिए ग़ालिब का ख्याल अच्छा है, इसलिए इसको हमारे लिए झटका बता रहे हैं.
3:15 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया समेत कई बड़े कांग्रेस नेता कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार से मिलने उनके चैंबर में पहुंचे हैं.
2:58 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
एक तरफ रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य नेता सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना कर रहे हैं. तो वहीं कुछ देर पहले कर्नाटक कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया गया था कि ऑपरेशन कमल फेल होगा, सत्यमेव जयते!


2:48 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उठाए सवाल

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक मामले में जो फैसला सुनाया है, वो कांग्रेस को पसंद नहीं आया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर फैसले पर आपत्ति जताई. सुरजेवाला ने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक गलत उदाहरण पेश करता है. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या अब अदालत विधानसभा की कार्रवाई में दखल देगी. रणदीप सुरजेवाला के अलावा दिनेश गुंडू राव ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत बताया है.
Advertisement
2:46 PM (4 वर्ष पहले)

स्पीकर पहुंचे चैंबर, इस्तीफों या अयोग्यता पर फैसला संभव

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब कर्नाटक में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार कभी भी विधायकों के इस्तीफे या फिर अयोग्यता पर फैसला ले सकते हैं. स्पीकर अपने चैंबर पहुंच गए हैं, यहां पर वह कई बागी विधायकों से भी मिल सकते हैं.
11:14 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
अदालत के फैसले के बाद स्पीकर रमेश कुमार का कहना है कि वह कानून के हिसाब से ही अपना निर्णय लेंगे.


11:13 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीएस येदियुरप्पा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी को अब इस्तीफा देना चाहिए. हम पूरा विश्वास है कि बहुमत हमारे साथ होगा. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस-जेडीएस के द्वारा जारी व्हिप लागू नहीं होगा.
10:40 AM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक पर आ गया सुप्रीम फैसला

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि स्पीकर को खुली छूट है कि वह नियमों के हिसाब से फैसला करें. फिर चाहे वो इस्तीफे पर हो या फिर अयोग्यता पर हो. इस लिहाज से गुरुवार को होने वाला फ्लोर टेस्ट होकर रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि बागी विधायकों पर विधानसभा में जाने को लेकर कोई दबाव नहीं है.
10:23 AM (4 वर्ष पहले)

बीएस येदियुरप्पा बोले- हमारे पास बहुमत

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक पर चल रहे विवाद के बीच बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके पास नंबर हैं और मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे.
Advertisement
10:15 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक मामले में थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा. इससे पहले बेंगलुरु में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शंकर मठ में पूजा करने के लिए पहुंचे हैं.
8:09 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
आज आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने बागी विधायक नागराज, सुधाकर को मिलने का वक्त दिया है. हालांकि, अभी तक जब-जब स्पीकर ने किसी बागी विधायक को समय दिया है वह उनसे मिलने ही नहीं आया है.
8:02 AM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक के सियासी मैदान में 'सुपर ओवर' का रोमांच, बैटिंग करते दिखे येदुरप्पा

Posted by :- Mohit Grover

क्रिकेट के सुपर ओवर वाला रोमांच इन दिनों कर्नाटक के सियासी मैदान में देखने को मिल रहा है. मैच कौन जीतेगा, कौन किस पर भारी पड़ने वाला है, इसकी स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है. इस सियासी मैच की शुरुआत तब हुई जब कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के कुछ विधायकों ने इस्तीफा सौंप दिया.

पूरी खबर पढ़ें... कर्नाटक के सियासी मैदान में 'सुपर ओवर' का रोमांच, बैटिंग करते दिखे येदुरप्पा
8:01 AM (4 वर्ष पहले)

18 जुलाई को होना है फ्लोर टेस्ट

Posted by :- Mohit Grover
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इस दौरान स्पीकर रमेश कुमार को फटकार भी लगाई और साथ ही साथ विधायकों पर भी सवाल खड़े कर दिए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ये तय नहीं करेगा कि स्पीकर को क्या फैसला लेना चाहिए हैं, हालांकि अदालत इससे जुड़े संवैधानिक मामले में बात रख सकती है. आज अदालत का फैसला तय करेगा कि गुरुवार को फ्लोर टेस्ट की जरूरत होगी या नहीं.
8:01 AM (4 वर्ष पहले)

बुधवार को हुई थी तीखी बहस

Posted by :- Mohit Grover
पार्टी से इस्तीफा दे चुके 16 विधायकों (Cong 13, JDS 3) में से 10 से कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार के खिलाफ अदालत में याचिका दी थी. जिसमें उन्होंने स्पीकर पर उनका इस्तीफा ना स्वीकारने का आरोप लगाया था. हालांकि, स्पीकर की तरफ से कहा गया था कि अभी इन विधायकों पर अयोग्यता का मामला चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को इस मसले पर तीखी बहस हुई थी.
Advertisement
8:00 AM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक राजनीतिक घटनाक्रम पर फैसला

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक की सियासत ने पिछले कुछ दिनों में बड़ी राजनीतिक उथलपुथल देखी है. अब इसी घटनाक्रम पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. पार्टी से इस्तीफा दे चुके विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर अदालत ये फैसला सुनाएगी. मंगलवार को अदालत में एक लंबी बहस चली थी. 18 जुलाई को कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है, ऐसे में अदालत के फैसले पर हर किसी की नज़र है.

 

Advertisement
Advertisement