scorecardresearch
 

शेयर बाजार में उठापटक जारी, सेंसेक्‍स ने गंवाई शुरुआती बढ़त

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में उठापटक देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी ने बढ़त गंवा दी.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स ने गंवाई शुरुआती बढ़त (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
सेंसेक्‍स ने गंवाई शुरुआती बढ़त (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 50 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली लेकिन कुछ मिनटों में ही यह लाल निशान पर आ गया. यही हाल निफ्टी का भी रहा. सुबह 9.30 बजे निफ्टी के शेयर  3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 11 हजार 660 के स्‍तर पर कारोबार करते देखे गए. इसी तरह सेंसेक्‍स भी 39,130 के स्‍तर पर रहा.   

किन शेयरों में रही तेजी

कारोबार के शुरुआती मिनटों में यस बैंक, वेदांता, एशियन पेंट, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी के शेयर में बढ़त दर्ज की गई. यस बैंक के शेयर 2 फीसदी तक चढ़ गए. इससे पहले मंगलवार को यस बैंक के शेयर में 12 फीसदी तक की तेजी आई थी.

दरअसल, मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि प्राइवेट इक्विटी कंपनियां यस बैंक में हिस्सेदारी खरीद सकती हैं. इस खबर का फायदा बैंक के शेयर पर देखने को मिल रहा है. करीब 1 महीने में यस बैंक के शेयर में ये सबसे बड़ी तेजी है. वहीं हीरो मोटोकॉर्प, सनफार्मा, टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बगैर किसी बदलाव के खुला. इससे पहले मंगलवार को रुपया 17 पैसे टूटकर 68.71 पर बंद हुआ जबकि सोमवार को 68.54 रुपये पर बंद हुआ था.

Advertisement

मंगलवार को बाजार का हाल

इससे पहले मंगलवार को यस बैंक की अगुवाई में भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 234 अंकों की तेजी के साथ 39 हजार 131 के स्‍तर पर रहा तो निफ्टी 74.25 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार 662 पर बंद हुआ. हालांकि दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39 हजार 173 के ऊपरी स्तर व 38 हजार 845 के निचले स्तर को छुआ. इसी तरह निफ्टी दिन भर के कारोबार में 11 हजार 670 के ऊपरी और 11 हजार 574 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement
Advertisement