• Hindi News
  • National
  • Mukul Roy Says 07 West Bengal MLAs From CPM, Congress And TMC Will Join BJP

मुकुल रॉय का दावा- सीपीएम, कांग्रेस और तृणमूल के 107 विधायक भाजपा में शामिल होंगे

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय। (फाइल) - Dainik Bhaskar
बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय। (फाइल)
  • 2016 विधानसभा चुनाव में 294 सीटों वाले बंगाल में ममता की पार्टी तृणमूल ने 107 सीटें जीती थीं, भाजपा को सिर्फ 3 मिलीं 
  • लोकसभा चुनाव के बाद से तृणमूल के 5 विधायक, 100 से ज्यादा पार्षद भाजपा में शामिल हुए

कोलकाता. भाजपा नेता मुकुल रॉय ने शनिवार को दावा किया है कि प.बंगाल में सीपीएम, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के 107 विधायक भाजपा में शामिल होंगे। रॉय ने कहा कि हमने लिस्ट तैयार कर ली है, ये सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं।  

 

यह पहला मौका नहीं है, जब भाजपा ने खुले तौर पर तृणमूल के विधायकों के पार्टी में शामिल होने को लेकर बयान दिया हो। इससे पहले लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि तृणमूल के 40 से ज्यादा विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। इसके अलावा बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा था कि तृणमूल विधायकों के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी रहेगा।

 

लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल के 5 विधायक भाजपा में शामिल हुए 
लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक 5 विधायक और 100 से ज्यादा पार्षद भाजपा में शामिल हो चुके हैं। दलबदल को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि कुछ नेता पैसा लेकर पार्टी छोड़ देते हैं तो परवाह नहीं। उन्होंने कहा था कि भ्रष्ट और लालची भाजपा तृणमूल के कचरे को इकट्ठा कर रही है। 

 

2016 विधानसभा चुनाव के नतीजे: कुल सीटें- 294

 

तृणमूल 211
कांग्रेस 44
माकपा 26
भाजपा 3
अन्य 10

 

 


 

    Top Cities