scorecardresearch
 

उन्नाव में खेल के दौरान हुई थी बच्चों में मारपीट, नहीं लगवाया गया नारा: पुलिस

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मदरसा छात्रों के साथ बदसलूकी और कथित रूप से जय श्री राम नारा लगवाने के मामले में पुलिस ने कहा है कि वहां पर कोई नारा नहीं लगाया गया था, ये लड़ाई बच्चों के खेल में हुई थी. इस मामले में एडीजी लॉ पीवी राम शास्त्री ने कहा कि केवल अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने का काम किया था.

Advertisement
X
उन्नाव पुलिस के मुताबिक क्रिकेट के मामूली विवाद पर मारपीट हुई.
उन्नाव पुलिस के मुताबिक क्रिकेट के मामूली विवाद पर मारपीट हुई.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मदरसा छात्रों के साथ बदसलूकी और कथित रूप से 'जय श्रीराम' नारा लगवाने के मामले में पुलिस ने कहा है कि वहां पर कोई नारा नहीं लगाया गया था, ये लड़ाई बच्चों के खेल में हुई थी. इस मामले में एडीजी लॉ पीवी राम शास्त्री ने कहा कि केवल अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने का काम किया था.

पुलिस जांच में यह मामला सामने आया कि 11 जुलाई को उन्नाव के क्रिकेट मैदान में मैच के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई फिर मारपीट हो गई. पुलिस का कहना है कि उसने मौके पर एक्शन लेते हुए हालात को काबू में किया.

एडीजी ने यह भी कहा कि अलीगढ़, मेरठ, कानपुर में भी सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी, लेकिन प्रशासन इसे रोकने में कामयाब रहा. हंगामे की असली वजह कुछ और थी. बता दें उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मदरसे के छात्रों के साथ बदसलूकी और पिटाई का कथित मामला सामने आया था.

जामा मस्जिद के मौलाना नईम मिस्बाही का दावा है कि कुछ लोगों ने क्रिकेट खेल रहे छात्रों को 'जय श्रीराम' बोलने के लिए कहा. मौलाना नईम मिस्बाही ने आरोप लगाया कि 'जय श्रीराम' न बोलने पर इन लोगों ने पहले छात्रों के साथ बदसलूकी की. इसके बाद उनके साथ मारपीट की.

Advertisement

इस मामले में उन्नाव शहर के क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र त्यागी ने कहा कि गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में क्रिकेट ग्राउंड पर दो समूहों के बीच झड़प हुई थी. इस दौरान जामा मस्जिद मदरसे के तीन बच्चे घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement