Please enable javascript.Goa Cm Pramod Savant,बागियों को कैबिनेट में शामिल करने को गोवा के सीएम ने मांगा चार मंत्रियों से इस्‍तीफा - goa cm pramod savant seeks resignations of four minister - Navbharat Times

बागियों को कैबिनेट में शामिल करने को गोवा के सीएम ने मांगा चार मंत्रियों से इस्‍तीफा

एएनआई | 12 Jul 2019, 09:33:18 PM

गोवा के सीएम ने अपने चार मंत्रियों से इस्‍तीफा मांगा है। जिन चार मंत्रियों से इस्‍तीफा मांगा गया है उनमें से गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन और एक निर्दलीय है।

हाइलाइट्स

  • गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अपने मंत्रिमंडल के चार मंत्रियों से इस्‍तीफा मांगा है
  • जिनसे इस्‍तीफा मांगा गया है उनमें गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3 और 1 निर्दलीय है
  • अभी तक इन मंत्रियों ने इस्‍तीफा नहीं दिया है वे एनडीए नेतृत्‍व से संपर्क कर रहे हैं
pramod sawant goa cm
गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)
पणजी
गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को अपने चार मंत्रियों से इस्‍तीफा मांगा है। ऐसा कैबिनेट में कांग्रेस के चार बागियों को जगह देने के मकसद से किया गया है।
जिन चार मंत्रियों से इस्‍तीफा मांगा गया है उनमें से गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन और एक निर्दलीय है। लेकिन इन चारों ने भी अभी तक इस्‍तीफा नहीं दिया है।

सीएम सावंत ने बताया, 'मैंने गोवा फॉरवर्ड पार्टी के मंत्री विजय सरदेसाई, जयेश सलगांवकर और विनोद पालेकर और एक निर्दलीय विधायक को अपने पदों से इस्‍तीफा देने को कहा है। मैं कैबिनेट में चार नए मंत्री जोड़ रहा हूं।'

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के एक मंत्री ने किया ट्वीट
गौरतलब है कि अभी एक दिन पहले ही गोवा कांग्रेस के 10 एमएलए बीजेपी में शामिल हुए हैं। मुख्‍यमंत्री सावंत की इस मांग पर गोवा फॉरवर्ड पार्टी के एक मंत्री ने ट्वीट किया है, 'हम एनडीए का हिस्‍सा है और बीजेपी के राष्‍ट्रीय नेताओं से बातचीत के बाद ही बीजेपी की अगुआई वाली राज्‍य सरकार का हिस्‍सा बने हैं। राज्‍य के मौजूदा बीजेपी नेता उस समय हुई बातचीत का हिस्‍सा नहीं थे।'

दूसरी ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है, 'हम केंद्र के एनडीए नेतृत्‍व से बातचीत के बाद ही जरूरी कदम उठाएंगे। हमें बीजेपी के केंद्रीय नेृतृत्‍व से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। इसके विपरीत, हमें ऐसे संकेत मिले हैं कि यह मसला आपसी सहमति से सुलझा लिया जाएगा।

इससे पहले 10 जुलाई की रात को गोवा के सीएम सावंत अपने साथ 10 एमएलए लेकर पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से मिलने दिल्‍ली आए थे। इन्‍होंने कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और भविष्‍य की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा की।

इसके बाद बागी एमएलए ने जेपी नड्डा और गोवा के सीएम सावंत की मौजूदगी में दिल्‍ली में बीजेपी जॉइन कर ली थी। ऐसी अटकलें थीं कि इनमें से कुछ लोग अगले दिन मंत्रिमंडल में शामिल कर लिए जाएंगे। दूसरी तरफ, 10 एमएलए के पाला बदलने से कांग्रेस के पास विधानसभा में केवल पांच एमएलए रह गए हैं।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर