nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo
बीफ के सूप की तस्वीर पोस्ट करने पर युवक को पीटा, Twitter पर ट्रेंड करने लगा #WeLoveBeef
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राष्ट्र / बीफ के सूप की तस्वीर पोस्ट करने पर युवक को पीटा, Twitter पर ट्रेंड करने लगा #WeLoveBeef

बीफ के सूप की तस्वीर पोस्ट करने पर युवक को पीटा, Twitter पर ट्रेंड करने लगा #WeLoveBeef

पोरवाचेरी निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद फैजान ने गुरुवार को फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट की थी और इसका स्वाद भी बताया था.

    तमिलनाडु के नगापट्टिनम में एक मुस्लिम व्यक्ति पर कथित तौर पर गोमांस के सूप की तस्वीर अपलोड करने के आरोप में यहां एक गांव में भीड़ ने हमला किया. यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी. पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

    ट्विटर पर इस घटना की प्रतक्रिया तेजी से हुई.कुछ ही देर में #WeLoveBeef, #BeefForLife, #Beef4Life टॉप ट्रेंड करने लगा.

    समाचार एजेंसी PTI के अनुसार पोरवाचेरी निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद फैजान ने गुरुवार को फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट की थी और इसका स्वाद भी बताया था. पुलिस ने कहा कि लोगों के समूह ने पोस्ट पर आपत्ति जताई और रात फैजान के घर गए और उससे सवाल किए.

    यह भी पढ़ें:  सेल्फी लेने के चक्कर में डूबते-डूबते बचा युवक, देखें VIDEO

    ट्विटर पर ट्रेंड का स्क्रीनशॉट


    भीड़ ने किया हमला

    पुलिस ने कहा झगड़े के बाद, भीड़ ने उस पर हमला किया. हमले में फैजान घायल हो गए और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    जिला पुलिस अधीक्षक टीके राजसेकरन के आदेश पर, किलावेलूर पुलिस ने मामला दर्ज किया और शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें दिनेश कुमार (28), अगथियन (29), गणेशकुमार (27) और मोहनकुमार (28) शामिल हैं.

    पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न आईपीसी धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं.

    यह भी पढ़ें:  प्यार में डिप्रेस शख्स ने जहाज में बम होने की दी फर्जी खबर

    Tags: Crime report, Tamil nadu