scorecardresearch
 

Samsung Galaxy A70 Review: बेहतरीन डिस्प्ले, दमदार परफॉर्मेंस और एवरेज कैमरा

Samsung Galaxy A70 Reveiw में आप पढ़ेंगे कि क्यों आपको ये स्मार्फोन खरीदना चाहिए और क्यों नहीं. डिस्प्ले, कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप क्या है सबकुछ यहां पढ़ें..

Advertisement
X
Samsung Galaxy A70
Samsung Galaxy A70

Samsung ने भारतीय मिड रेंज स्मार्टफोन मार्केट में Galaxy A और Galaxy M सीरीज के बदौलत एक तरह से वापसी की है. क्योंकि Galaxy J सीरीज फ्लॉप रहा है और कंपनी ने इसके बाद Galaxy A और Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन्स की बौछार कर दी है.

Samsung Galaxy A70 को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 28,990 रुपये की है. हालांकि इस स्मार्टफोन की बिक्री मार्केट में मई से शुरू हुई है. मैने इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक टेस्ट किया है और इस आधार पर ये रिव्यू है.

galaxy-a70-review-main_071219073209.jpg

Samsung Galaxy A7 डिजाइन, डिस्प्ले और बिल्ड क्वॉलिटी

इस स्मार्टफोन की बिल्ड क्वॉलिटी ऐवरेज है. न प्लास्टिक, न ग्लास – बल्कि ये ग्लास्टिक बॉडी है. ट्रेंड में है ये डिजाइन, क्योंकि देखने में ये काफी प्रीमियम लगता है. कर्व्ड ऐजेस दिए गए हैं, रियर पैनल पर ग्रेडिएंट इफेक्ट दिया गया है. ये देखने में काफी दिलचस्प लगता है.

रियर पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और इसके नीचे एलईडी फ्लैश दी गई है. दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर की और होम बटन दिया गया है. बॉटम में USB Type C पोर्ट है, 3.5mm हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल दिया गया है.

Advertisement
सबसे पहले जो आप Galaxy A70 में नोटिस करेंगे वो ये है कि इस फोन की स्क्रीन बड़ी है. इसमें 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ऑल डिस्प्ले स्मार्टफोन है और वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. पूरी स्क्रीन है, सिर्फ नीचे चिन दिया गया है.

ये स्मार्टफोन कितना ड्यूरेबल है इसकी टेस्टिंग नहीं की है. लेकिन फोन पतला है, यूज करने में थोड़ा डेलिकेट जरूर लगता है. रियर पैनल फिंगरप्रिंट मैगनेट है और फिंगर के इंप्रेशन आसानी से दिखते हैं.

galaxy-a70-2_071219071919.jpg

परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy A70 में Qualcomm Snapdragon 675 ऑक्टाकोर चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Android Pie बेस्ड One UI दिया गया है. Samsung Galax A70 में दिया गया चिपसेट 11nm पर बना हैऔर इसमें ऑक्टाकोर सीपीयू दिया गया है.

कीमत को देखें तो कंपनी इसमें और बेहतर प्रॉसेसर दे सकती थी. लेकिन फिर भी परफॉर्मेंस ठीक है और ये आपको ये स्मार्टफोन आपको निराश नहीं करता है. डिस्प्ले बड़ी है इस वजह से वीडियोज देखने, गेम खेलने और दूसरे ग्राफिक्स वाले ऐप यूज करने के दौरान हमारा अनुभव शानदार रहा है.

सॉफ्टवेयर पर कंपनी ने काफी काम किया है और यूज करने में ये काफी आसान है. यूजर इंटरफेस को सिंपल रखने की पूरी कोशिश की गई है. अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी इंप्रूव्ड है. स्क्रीन की बॉटम के पास अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है. खास बात ये है कि फोन की डिस्प्ले ऑन नहीं है, फिर भी आप स्क्रीन की बॉटम जैसे ही टच करेंगे अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर काम करेगा और फोन अनलॉक होगा.

मल्टी टास्किंग के लिए ये स्मार्टफोन काफी बेहतर है, एक साथ कई ऐप चला सकते हैं. ऐप स्विच करना काफी स्मूद है. लेकिन कई बार इसमें थोड़ी दिक्कत आई है खुले हुए ऐप लोड होने में परेशानी है. लेकिन फोन हैंग नहीं करता ये अच्छी बात है. गेमिंग भी कर सकते हैं, हमने पबजी खेल कर ट्राई किया है और बैकग्राउंड में कुछ ऐप्स भी थे. बड़ी और बेहतर स्क्रीन होने की वजह से पबजी खेलने का एक्स्पीरिएंस भी अच्छा रहा है.

Samsung Galaxy A70 में सोशल मीडिया से जुड़े ऐप्स यूज करने में कोई परेशानी नहीं है. काफी स्मूद चलेंगे फास्ट चलेंगे. ऑडियो क्वॉलिटी की बात करें तो इस डिपार्टमेंट में ये डिवाइस ठीक ठाक है.

Advertisement

Bottom Line – Samsung Galaxy A70 परफॉर्मेंस के लिहाज से अच्छा फोन है. खास कर इस सेग्मेंट में, लेकिन एक बार फिर से ये कह सकता हूं कि, इस डिवाइस का परफॉर्मेंस इसमें दी गई डिस्प्ले से और भी Amazing बन जाता है.

galaxy-a70-3_071219072050.jpg

कैमरा

Samsung Galaxy A70 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, इसका अपर्चर F/1.7 है. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और ये वाइड एंगल लेंस है और इसका अपर्चर f/2.2 है. तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है जो डेप्थ सेंसर के तौर पर दिया गया है. सेल्फी के लिए भी इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है.

फोटॉग्रफी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में कई ऑप्शन मिलते हैं. इस फोन का वाइड एंगल लेंस काफी बढ़िया है. चाहे फोटो हो या वीडियो, दोनों लिहाज से इसमें दिया गया वाइड एंगल लेंस प्रभावित करता है. कैमरे में कई फीचर्स दिए गए हैं, इतने फीचर्स हैं कि आप कन्फ्यूज हो जाएंग कि क्या यूज करें और क्या नहीं. अगर आपको क्लीन कैमरा इंटरफेस पसंद है तो ये आपके लिए थोड़ा सा परेशानी भरा जरूर हो सकता है. लेकिन अगर आपको कैमरे से अलग अलग फीचर्स यूज करना अच्छा लगता है तो फिर कोई बात नहीं.

Advertisement

कैमरे के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें सुपर स्लो मो है जो आपको काफी पसंद आएगा, दूसरी फीचर है लाइव फोकस का जिसे आप बोके इफेक्ट भी कह सकते हैं. ये भी अच्छा है. इसके अलावा AR emoji का भी ऑप्शन दिया गया है जिसे लोग कम ही यूज करते हैं.

Galaxy A70 से रौशनी या आउटडोर में अच्छी फोटॉग्रफी तो कर सकते हैं, लेकिन कम रौशनी में इसका कैमरा बिल्कुल प्रभावित नहीं करता है. इस स्मार्टफोन में लो लाइट फोटॉग्रफी के लिए कोई डेडिकेटेड मोड भी नहीं देखने को मिलता है. फोटोज में ग्रेन काफी देखने को मिलेंगे.  हाई रेज फोटॉग्रफी के लिए आपको सेटिंग्स में जा कर ऐक्टिवेट करना होगा. फोटोज में कलर और कॉन्ट्रास्ट सही हैं, लेकिन फोकस करने में थोड़ा वक्त लगता है. इसे और फास्ट होना चाहिए था. 

फोन में दिया गया अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा से क्लिक की गई तस्वीरों में डीटेल्स नहीं होंगी. कवरेज एरिया वाकाई काफी है और एक फ्रेम में कई चीजें आएंगी और आप इससे खुश हो सकते हैं. लेकिन इसकी जो फाइनल क्वॉलिटी होगी उससे शायद आप प्रभावित नहीं होंगे.

Advertisement

सेल्फी की बात करें तो यहां ये स्मार्टफोन प्रभावित करता है. क्लिक की गई सेल्फी में डीटेल्स दिखेंगी और क्वॉलिटी भी अच्छी मिलेगी. Galaxy S10 सीरीज जैसा सेल्फी के लिए मोड इसमें भी दिया गया है. सेल्फी कैमरा में एक ही लेंस है, लेकिन यहां आपको वाइड और जूम्ड मोड का ऑप्शन मिलता है. एक लेंस होने की वजह से जूम करने के लिए कंपनी ने सॉफ्टवेयर ट्रिक्स का यूज किया है.

सॉफ्टवेयर के जरिए ही कंपनी पोर्ट्रेट मोड का भी फीचर सेल्फी कैमरा में दिया है. यहां भी ये ठीक ठाक ही काम करता है. पोर्ट्रेट मोड जिसे कहते हैं वो क्लिक करता है जैसे बैकग्राउंड को सब्जेक्ट से ठीक तरीके से अलग करता है और ब्लर भी करता है, लेकिन अगर अपके चेहरे पर कुछ है या बाल ज्यादा इधर उधर हैं तो यहां ये पोर्ट्रेट मोड फेल होता है.

Bottom line – Samsung Galaxy A70 का कैमरा अच्छा है. तस्वीरें अच्छी क्लिक होती हैं, खास कर सेल्फी के लिए ये स्मार्टफोन ज्यादा अच्छा है. वीडियो के लिए भी बेहतर है.

Advertisement

galaxy-a70-4_071219072205.jpg

बैटरी

Samsung Galaxy A70 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है. फोन की बैटरी बैकअप डीसेंट है. मिक्स्ड यूज करते है तो पूरे दिन की बैअकप आराम से मिलेगा और स्टैंडबाई पर रखते हैं तो पूरे रात भी चलेगा. हेवी यूसेज में बैटरी की खपत तेजी से होती है और वजह इसमें दी गई डिस्प्ले भी है. फोन के साथ सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इस फुल चार्ज करने में हमे लगभग देढ़ घंटे लगे हैं.

क्या आपको Samsung Galaxy A70 खरीदना चाहिए?

Galaxy A70 इस सेग्मेंट में अच्छा स्मार्टफोन है. अगर आपको एक शानदार डिस्प्ले, डीसेंट परफॉरमेंस और बेटर लुकिंग स्मार्टफोन खरीदना है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए है. अगर आपको प्योर फोटॉग्रफी के लिए फोन खरीदना है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए नहीं है.

आज तक टेक रेटिंग – 8/10

Advertisement
Advertisement